{"_id":"697534556f295ca28e04d0c7","slug":"folk-singer-kamal-wins-hearts-with-his-fathers-songs-lucknow-news-c-13-1-lko1072-1575928-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: लोकगायक कमल ने पिता के गीतों से जीता दिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: लोकगायक कमल ने पिता के गीतों से जीता दिल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:36 AM IST
विज्ञापन
सरोजनीनगर के विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह का फूलों की माला पहनकर किया स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्र
विज्ञापन
लखनऊ। उत्तरायणी कौथिग के 11वें दिन सांस्कृतिक मंच की शाम लोकगायक कमल मेहरा के नाम रही। उन्होंने अपने पिता मशहूर लोकगायक स्व. प्रहलाद मेहरा की यादें ताजा कर दीं। उनके बेटे कमल मेहरा ने अपने पिता के गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। ऐजा रे ऐजा मेरा दानपुरा...., चंदना म्यारा पहाड़ आए... और पहाड़ की च्येली ले कभैं नि खाया दु रवाटा सुखैले... जैसे गीत गाकर अपने पिता की यादें ताजा कीं।
बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित पं. गोविंद वल्लभ पंत सांस्कृतिक उपवन में शाम की प्रस्तुतियों में मेहमान कलाकारों में उत्तराखंड के शास्त्रीय संगीत के लोकगायक कैलाश कुमार और उभरती लोकगायिका मेघना चंद्रा ने भी अपने गीतों से दर्शकों का मन मोहा। उत्तराखंड संस्कृति विभाग से आए रघुनाथ छोलिया दल के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंग-बिरंगे करतब नृत्य प्रस्तुत कर कौथिग परिसर में इंद्रधनुषी छटा बिखेरी।
मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल और अतिविशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और उत्तराखंडी शीष आभूषण पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल ने पर्वतीय महापरिषद की ओर से दिए गए पर्वत गौरव सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंडी लोकगाथा पर आधारित नृत्य नाटिका भिटौली का मंचन किया गया। पर्वतीय महापरिषद चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 234 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. बीएस नेगी ने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
सेहत के लिए लाभकारी ऑर्गेनिक विधि से तैयार पहाड़ी उत्पाद
उत्तरायणी कौथिग में पहाड़ी खानपान की वस्तुओं की खूब मांग हो रही है। भट्ट की दाल, लाल चावल, तरह-तरह के अनाज और बाल मिठाई के साथ इस बार पहली बार ऑर्गेनिक विधि से तैयार पहाड़ी हर्बल उत्पादों के स्टॉल भी लगे हैं। ये उत्पाद वजन नियंत्रित करने, हृदय रोगों व पाचन तंत्र संबंधी बीमारियों में लाभकारी हैं।
नैनीताल से पहली बार कौथिग में अपने हर्बल उत्पादों को लेकर आए हरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारे यहां सभी उत्पाद ऑर्गेनिक विधि से तैयार हैं जिनमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इन्हें तैयार होने में काफी वक्त भी लगता है। कौथिग के स्टाल नंबर 89 पर मौजूद हरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारे पास बुरॉश टी और जूस है जो हार्ट के लिए बहुत उपयोगी होती है।
Trending Videos
बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित पं. गोविंद वल्लभ पंत सांस्कृतिक उपवन में शाम की प्रस्तुतियों में मेहमान कलाकारों में उत्तराखंड के शास्त्रीय संगीत के लोकगायक कैलाश कुमार और उभरती लोकगायिका मेघना चंद्रा ने भी अपने गीतों से दर्शकों का मन मोहा। उत्तराखंड संस्कृति विभाग से आए रघुनाथ छोलिया दल के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंग-बिरंगे करतब नृत्य प्रस्तुत कर कौथिग परिसर में इंद्रधनुषी छटा बिखेरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल और अतिविशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और उत्तराखंडी शीष आभूषण पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल ने पर्वतीय महापरिषद की ओर से दिए गए पर्वत गौरव सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंडी लोकगाथा पर आधारित नृत्य नाटिका भिटौली का मंचन किया गया। पर्वतीय महापरिषद चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 234 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. बीएस नेगी ने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
सेहत के लिए लाभकारी ऑर्गेनिक विधि से तैयार पहाड़ी उत्पाद
उत्तरायणी कौथिग में पहाड़ी खानपान की वस्तुओं की खूब मांग हो रही है। भट्ट की दाल, लाल चावल, तरह-तरह के अनाज और बाल मिठाई के साथ इस बार पहली बार ऑर्गेनिक विधि से तैयार पहाड़ी हर्बल उत्पादों के स्टॉल भी लगे हैं। ये उत्पाद वजन नियंत्रित करने, हृदय रोगों व पाचन तंत्र संबंधी बीमारियों में लाभकारी हैं।
नैनीताल से पहली बार कौथिग में अपने हर्बल उत्पादों को लेकर आए हरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारे यहां सभी उत्पाद ऑर्गेनिक विधि से तैयार हैं जिनमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इन्हें तैयार होने में काफी वक्त भी लगता है। कौथिग के स्टाल नंबर 89 पर मौजूद हरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारे पास बुरॉश टी और जूस है जो हार्ट के लिए बहुत उपयोगी होती है।

सरोजनीनगर के विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह का फूलों की माला पहनकर किया स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्र

सरोजनीनगर के विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह का फूलों की माला पहनकर किया स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्र

सरोजनीनगर के विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह का फूलों की माला पहनकर किया स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्र

सरोजनीनगर के विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह का फूलों की माला पहनकर किया स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्र

सरोजनीनगर के विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह का फूलों की माला पहनकर किया स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्र

सरोजनीनगर के विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह का फूलों की माला पहनकर किया स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्र
