{"_id":"651d6cfbc9baa865f60b2b05","slug":"balaghat-cm-shivraj-says-soldiers-created-history-on-soil-of-country-with-their-bravery-2023-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat: CM शिवराज ने कहा- जवानों ने देश की धरती पर अपनी वीरता, पराक्रम, शौर्य और हिम्मत से नया इतिहास रचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat: CM शिवराज ने कहा- जवानों ने देश की धरती पर अपनी वीरता, पराक्रम, शौर्य और हिम्मत से नया इतिहास रचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 04 Oct 2023 07:17 PM IST
सार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा, हमारे वीर जवानों ने हिंदुस्तान की धरती पर अपनी वीरता, पराक्रम, शौर्य और हिम्मत से एक नया इतिहास रचा है। हमारे वीर जवान हिम्मत से भरे हुए हैं। वीर जवानों ने एक साल में 91 लाख के छह इनामी नक्सलियों और पिछले तीन साल में 1.62 करोड़ रुपये के नौ इनामी नक्सलियों को ढेर किया है। यह कोई साधारण सफलता नहीं है।
विज्ञापन
'जवानों ने नया इतिहास रचा'
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट जिले में मध्यप्रदेश पुलिस के क्रम-पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर 22 जवानों को क्रम-पूर्व पदोन्नति प्रदान की गई। नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री राम किशोर (नानो) कावरे, विधायक लांजी हिना कांवरे, मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, आईजी बालाघाट संजय कुमार, कमिश्नर जबलपुर अभय वर्मा, कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ सहित पुलिस के वीर जवान तथा परिजन उपस्थित रहे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वीर जवान हमारा बल है, मध्यप्रदेश के अभिमान हैं। मैं विश्वास के साथ दावा कर रहा हूं कि आपकी वीरता, पराक्रम देखकर मध्यप्रदेश की जनता की ओर कोई भी आंख उठाकर नहीं देख सकता। जब-जब भी आपने नक्सलियों को ढेर किया है, मैं हमेशा आपको सम्मानित करने आया हूं। नक्सलियों से मेरा कहना है कि यह रास्ता अच्छा नहीं है। ऐसे लोग समाज की मुख्य धारा में लौट आएं। हमने प्रदेश में नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए नई नीति बनाई है। प्रदेश में नवीन नक्सल आत्म समर्पण और पुनर्वास के लिए नीति बनाई गई है। नक्सली गतिविधियों के खिलाफ हमारी हॉक फोर्स हमेशा खड़ी है, इस पर मुझे गर्व है। वीर जवान अपनी जान हथेली पर रखकर नक्सलियों को धराशाई करने का कार्य कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्यप्रदेश की धरती पर डकैतों का अंत
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने ग्वालियर के एक कार्यक्रम में कहा था कि मध्यप्रदेश की धरती पर या तो डाकू रहेंगे या शिवराज रहेगा। दोनों एक साथ नहीं रह सकते। हमारे वीर जवानों ने प्रदेश में सारे डकैतों का अंत कर दिया है। सिमी के नेटवर्क को समाप्त कर दिया है। नक्सलवाद को समाप्त करने का भी लगातार कार्य कर रहे हैं। मध्यप्रदेश पुलिस और हमारे जवानों के खाते में अनेक उपलब्धियां हैं।
मां-बहन और बेटी का सम्मान मेरे लिए सबसे ऊपर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मां-बहन और बेटी का सम्मान मेरे लिए सबसे ऊपर है। मध्यप्रदेश में हमने कानून बनाया है कि मासूम बेटियों के साथ कोई गलत हरकत करेगा तो फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। वीर जवान कठिन परिस्थितियों में रहकर प्रदेश को शांति का टापू बनाने में जी-जान से लगे हुए हैं। आप अपनी ड्यूटी पूरा करें, मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपकी सुविधाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

कमेंट
कमेंट X