{"_id":"651d9ac90f218ab1480ff52c","slug":"burhanpur-news-cm-shivraj-called-himself-the-voice-of-women-empowerment-2023-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Burhanpur: सीएम शिवराज ने खुद को बताया महिला सशक्तिकरण की आवाज, कहा- मुझे भगवान ने 'इसलिए' भेजा धरती पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur: सीएम शिवराज ने खुद को बताया महिला सशक्तिकरण की आवाज, कहा- मुझे भगवान ने 'इसलिए' भेजा धरती पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 04 Oct 2023 10:33 PM IST
सार
Burhanpur News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में बुधवार को शिवराज सरकार ने महिला सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें शामिल होने सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। सीएम शिवराज ने यहां करीब 397 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
विज्ञापन
महिला सम्मेलन का आयोजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुरहानपुर के कृषि उपज मंडी परिसर में बुधवार को महिला सम्मेलन मनाया गया, जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को विशेष कर अपनी लाड़ली बहनों को मंच से संबोधित करते हुए कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने हर महीने की 10 तारीख को डलने वाली लाड़ली बहना योजना की किस्त भी इस बार आचार संहिता लगने की जल्दबाजी में चार तारीख को बुरहानपुर के मंच से ही जारी कर दी। यही नहीं इस बार इस योजना की यह पांचवी किस्त है, जो कि 1,250 रुपये जारी की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री को स्व-सहायता समूह की बहनों ने केले के रेशे से बनाए फोटो फ्रेम भेंट किए तो वहीं बालिकाओं को केले के रेशे से बनाए गए सेनेटरी नेपकिन दिए गए।
Trending Videos
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी बहनों से कहा कि मैं वचन देता हूं कि बहनों के जीवन में कभी अंधेरा नहीं रहने दूंगा। उन्होंने खुद को महिला सशक्तिकरण की आवाज बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण उनके लिए जीवन का मिशन है, उन्हें बहन-बेटियों में जगत जननी भवानी के दर्शन होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुराचारियों को लटकाया जाएगा फांसी के फंदे पर
मुख्यमंत्री चौहान ने मंच से कहा कि बहनें शासन-प्रशासन में भाग लें, इसी उद्देश्य से नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनावों में महिला आरक्षण की व्यवस्था की गई। पुलिस में बेटियों की 30 प्रतिशत भर्ती आरंभ की गई, इसे बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया जाएगा। पुलिस में बड़ी संख्या में बेटियों के आने से बहन-बेटियों की सुनवाई अधिक संवदेनशीलता से हो रही है। मैं बेटियों को बोझ नहीं वरदान बनाने और बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुझे बहनों की आंखों के आंसू पोछने, उन पर हो रहे अत्याचार और अन्याय समाप्त करने के लिए ही भगवान ने धरती पर भेजा है। हमने प्रदेश में तय किया कि जो भी मासूम बेटियों के साथ दुराचार करेगा, उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा।
प्रदेश में बेटा-बेटी का अनुपात बराबर हो
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना, बहनों के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए आरंभ की गई है। बहनें योजना में मिल रही राशि का सही उपयोग करें और अपनी जिन्दगी बदलें। हम हर बहन की प्रतिमाह आय 10 हजार रुपये करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की बहनों ने कई कार्य आरंभ किए हैं। बहनें गर्व और सम्मान के साथ अपनी जिन्दगी जीएं, यह हमारा मिशन है। मेरे लिए वो दिन चैन और संतोष का होगा, जिस दिन एक हजार बेटों पर एक हजार बेटियां पैदा होंगी, प्रदेश में बेटा और बेटी बराबर हों।
गरीब और किसान के बच्चों को मिले बेहतर स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब और किसान के बच्चों को भी प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा मिले, इस उद्देश्य से प्रदेश में सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं, जिसकी एक-एक बिल्डिंग 38 से 40 करोड़ लागत की बन रही है। यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। विद्यार्थियों को लैब, लैपटॉप, लाइब्रेरी, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास, विद्यार्थियों को बस से लाने ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी को शिक्षा का समान अधिकार मिले, इसके लिए हम हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और उनमें प्रतियोगी भाव विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें लैपटॉप, स्कूटी आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी पढ़ें और आगे बढ़ें, हमारी यही मंशा है, जिन परिवारों की वार्षिक आय आठ लाख रुपये तक है, उन परिवारों के बच्चों का प्रतिष्ठित मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश होने पर फीस का भुगतान राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा।
सिंधियों की जली दुकानों के बदले देंगे दुकान
सीएम चौहान ने कहा कि बुरहानपुर में सिंधी भाइयों की समस्याओं का समाधान करते हुए जली दुकानों के लिए निविदा जारी कर दी गई है। जली दुकानों के बदलें उन्हें दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी। राशि का अंतर राज्य सरकार वहन करेगी। केले की फसल के लिए फसल बीमा योजना सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो। ताप्ती मेगा रिचार्ज की योजनाओं को भी मूर्त रूप दिया जाएगा, ताकि पानी की कमी न रहे। बुरहानपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है।
'हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बालाघाट में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और जनसंख्या की उपलब्धता के अनुसार तुलसीराम, लालवर्रा, बरवेली को नगर परिषद बनाया जाएगा। लालवर्रा में नया बस स्टैंड भी बनाया जाएगा। लेंगे ढेंनी का नाम बदलकर तुलसीधाम और गोहर गोंदी का नाम आनंदपुर कर किया जाएगा। हम जो कहते हैं, उस वादे को पूरा करते हैं। मैंने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था, जिसे आज मैं पूरा करने के लिए आया हूं। बालाघाट में मेडिकल कॉलेज बनाने का जो वादा किया था, उसका आज भूमिपूजन हो रहा है।
मध्यप्रदेश की धरती पर विकास की गंगा बह रही है। जनता की सेवा और विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान बालाघाट में आयोजित मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेजों का भी वर्चुअली भूमिपूजन किया। बालाघाट में लॉ कालेज का भी भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर (नानो), कांवरे, मध्यप्रदेश खनिज राज्य विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
प्रदेश में विकास की गंगा बह रही
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश में पांच लाख किलोमीटर सड़कें बन गई हैं। 45 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा हो गई है। बच्चों के लिए सीएम राइज स्कूल खुल रहे हैं। 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं। अब 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी लैपटॉप दिए जाएंगे। अपने क्षेत्र के स्कूल में टॉप करने वाले तीन-तीन छात्र-छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह सुविधाएं विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी जा रही हैं। बच्चे ढंग से पढ़ाई कर अपने भविष्य को सुदृढ़ बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत आठ हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे। हम स्वरोजगार के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। काम सीखने के बाद युवाओं को परमानेंट रोजगार मिल सके, इसके लिए कोशिश कर रहे हैं।
लाड़ली बहनों और किसानों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1,250 रुपये हर माह दे रहे हैं। आगे यह राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक कर दी जाएगी। किसानों को सम्मान निधि, फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को छह हजार रुपये दे रहे हैं, इतनी ही राशि राज्य सरकार दे रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिनके पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उन्हें जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाएंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत पीएम आवास योजना में छूटे भाइयों-बहनों को मकान दिए जाएंगे। उज्जवला योजना की हितग्राही और लाड़ली बहनों को राज्य सरकार 450 रुपये में रसोई गैस उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि हम परिवार की तरह सरकार चला रहे हैं, मिलकर हर समस्या को हल करेंगे।

कमेंट
कमेंट X