सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   Chandrayaan-3 Balaghats sky also contributed to the mission there was an influx of people welcoming the family

Chandrayaan-3: बालाघाट के आकाश का भी रहा मिशन में योगदान, परिजनों का स्वागत करने वालों का लगा तांता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: लोकेंद्र सिंह चंपावत Updated Thu, 24 Aug 2023 09:50 PM IST
सार

बालाघाट के आकाश ने भी चंद्रयान-3 की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसको लेकर आकाश के परिजनों का स्वागत करने वालों का दिन-भर तांता लगा रहा।

विज्ञापन
Chandrayaan-3 Balaghats sky also contributed to the mission there was an influx of people welcoming the family
चंद्रयान-3 मिशन की सफलता में आकाश का महत्वपूर्ण योगदान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत का अंतरिक्ष में परचम लहराने व अंतरराष्ट्रीय स्तर में इसरो द्वारा अपना दम दिखाने में चन्द्रयान-3 का प्रक्षेपण भी मील का पत्थर साबित हुआ है। इस सफल प्रक्षेपण में हमारा बालाघाट जिला भी साक्षी रहा है। बालाघाट जिले के भटेरा चौकी वार्ड नंबर 11 निवासी वैज्ञानिक आकाश पिता सेवक राम धामने भी इस मिशन का प्रमुख हिस्सा रहे।

Trending Videos


बता दें कि बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढालसिंह बिसेन, अवंतीबाई लोधी महासभा, अखिल भारतीय लोधी महासभा के पदाधिकारी और अन्य लोगों ने आकाश धामने के निवास स्थान पहुंचकर परिजनों को गुलदस्ता, श्रीफल देकर दिया। साथ ही मिठाई खिलाकर बधाई दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दरअसल, विश्व पटल पर भारत के लिए चंद्रयान- 3 चंद्रमा के दक्षिण धुव्र पर मिशन की लैडिंग का एतिहासिक पल 23 अगस्त की शाम को होते ही पूरे देश में जश्न का माहौल बना रहा। यकीनन हर भारतीय के लिए यह गर्व का दिन रहा। ऐसे एतिहासिक मिशन में बालाघाट जैसे छोटे जिले के दो वैज्ञानिकों में आकाश धामने और बिरसा के महेन्द्र ठाकरे का योगदान होना कहीं न कहीं समूचे बालाघाट और सिवनी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। जिसको भांपते हुए सांसद ढालसिंह बिसेन 24 अगस्त की दोपहर आकाश धामने के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां सांसद बिसेन ने आकाश के पिता सेवकराम धामने, भाई रवि और शनि धामने सहित पूरे परिवार को देश के गौरव मिशन में योगदान देने के लिए बधाई दी।

सांसद ने आकाश के पिता सेवकराम का शॉल श्रीफल से सम्मानित करके मिठाई खिलाई। इसके अलावा सांसद बिसेन ने मोबाइल पर आकाश नापने से बात करते हुए देश के सम्मान के लिए बालाघाट सिवनी संसदीय सीट का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई देकर उनका हाल चाल जाना। सांसद बिसेन के अलावा अवंतीबाई लोधी महासभा के अध्यक्ष सैजलाल उपवंशी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लिल्हारे, युवा जिलाध्यक्ष शिव नगपुरे, पत्रकार हरीश लिल्हारे,  पुरातत्व संग्रहालय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गहरवार, पर्यटन प्रबंधक एमके यादव, धमेन्द्र नगपुरे, राजकुमार सुलखिया सहित अन्य युवाओं ने आकाश के घर पहुंचकर पूरे परिवार को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।

यहां सैजलाल उपवंशी ने कहा कि वैज्ञानिक और देश के लिए काम करने वाले किसी समाज केबंधन में नहीं होते। ये देश के लाल कहलाते हैं। आकाश धामने हालाकि लोधी समाज में जन्म लिए इस नाते ये समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले और देश के लिए गर्व की बात है। इसी तरह अभा लोधी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक लिल्हारे ने कहा कि धामने परिवार को बधाई देकर देश के लिए एतिहासिक गौरव चंद्रयान-3 योगदान के लिए आकाश को समाज और जिले का गौरव होने की बात कही।

बता दें कि आकाश धामने वर्तमान में इसरो में वैज्ञानिक के रूप में त्रिवेंद्रम में कार्यरत है। धामने की शिक्षा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पूर्ण हुई एवं वेल्लोर यूनिवर्सिटी चेन्नई से पास होकर उन्होंने इसरो में वैज्ञानिक की भूमिका के रूप में कार्य किया है। चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण में यहां पूरे देश में खुशी व्याप्त है। वैसे ही बालाघाट के इस होनहार वैज्ञानिक टीम का सहयोगी होने के कारण जिले में भी और परिवार में खुशी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed