{"_id":"64f892cd29a5084fee0d39b5","slug":"explosives-found-in-chauriya-chilaura-forest-of-balaghat-naxalites-had-hidden-them-to-attack-the-police-2023-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बालाघाट के चौरिया चिलौरा जंगल से मिले विस्फोटक, नक्सलियों ने पुलिस पर हमला करने छिपा रखे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बालाघाट के चौरिया चिलौरा जंगल से मिले विस्फोटक, नक्सलियों ने पुलिस पर हमला करने छिपा रखे थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 06 Sep 2023 08:25 PM IST
सार
प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिट पार्टी माओवादी के मलाजखंड तथा टांडा दलम के नक्सली सदस्य अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ की टीम ने चौरिया चिलौरा जंगल में छिपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद किया है।
विज्ञापन
बालाघाट जिले के जंगल से प्रेशर कूकर बम बरामद किए गए।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले के चौरिया चिलौरा जंगल में सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों द्वारा डम्प किए गए विस्फोटक बरामद किए हैं। ये विस्फोटक सामग्री नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने के उद्देश्य से छुपाकर रखी गई थी।
बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के अनुसार जिले के लांजी थानांतर्गत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिट पार्टी माओवादी के मलाजखंड तथा टांडा दलम के नक्सली सदस्य अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। पुलिस बल तथा मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ नक्सलियों द्वारा इलाके में विस्फोटक रखे जा रहे हैं, जो शायद किसी की हत्या करने के उद्देश्य से रखे गए हैं। नक्सल विरोध अभियान के तहत हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाकर लांजी थानान्तर्गत चौरिया चिलौरा के जंगल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद किया।
नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला करने के लिए तीन प्रेशर कुकर बम रखे थे। इसमें से दो बम को बीडीडीएस टीम द्वारा डेटोनेट किया गया। एक बम को सुरक्षित खोले जाने पर जिलटिन रॉड, कीलें एव कॉर्डेक्स वायर बरामद हुए। टीम ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा 15 किलो यूरिया,17 किलो चारकोल,1.7 किलो सल्फर,1.7 किलो अमोनिया सहित अन्य साम्रगी बरामद की है।
Trending Videos
बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के अनुसार जिले के लांजी थानांतर्गत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिट पार्टी माओवादी के मलाजखंड तथा टांडा दलम के नक्सली सदस्य अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। पुलिस बल तथा मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ नक्सलियों द्वारा इलाके में विस्फोटक रखे जा रहे हैं, जो शायद किसी की हत्या करने के उद्देश्य से रखे गए हैं। नक्सल विरोध अभियान के तहत हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाकर लांजी थानान्तर्गत चौरिया चिलौरा के जंगल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला करने के लिए तीन प्रेशर कुकर बम रखे थे। इसमें से दो बम को बीडीडीएस टीम द्वारा डेटोनेट किया गया। एक बम को सुरक्षित खोले जाने पर जिलटिन रॉड, कीलें एव कॉर्डेक्स वायर बरामद हुए। टीम ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा 15 किलो यूरिया,17 किलो चारकोल,1.7 किलो सल्फर,1.7 किलो अमोनिया सहित अन्य साम्रगी बरामद की है।

कमेंट
कमेंट X