{"_id":"65eb439ee399b56f8c07880c","slug":"kanha-national-park-tiger-died-after-getting-electrocuted-by-hunters-dead-body-found-in-a-field-ten-km-away-2024-03-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanha National Park: शिकारियों के बिछाए करंट की चपेट में आने से बाघ की मौत, दस किमी दूर खेत में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanha National Park: शिकारियों के बिछाए करंट की चपेट में आने से बाघ की मौत, दस किमी दूर खेत में मिला शव
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, बालाघाट
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 08 Mar 2024 10:28 PM IST
सार
कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित एक खेत में व्यस्क बाघ का शव मिला। बाघ की मौत का कारण करंट लगना बताया जाता है।
विज्ञापन
टाइगर
- फोटो : अमर उजाला
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट के कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित एक खेत में व्यस्क बाघ का शव मिला। बाघ की मौत का कारण करंट लगना बताया जाता है। इसकी सूचना मिलने पर पार्क प्रबंधक तथा वन विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। वन प्राणियों के शिकार के लिए शिकारियों ने विद्युत तार लगाया था।
जानकारी के अनुसार बैहर तहसील के ग्राम करेली स्थित एक खेत में लोगों ने व्यस्क नर बाघ का शव देखा। ग्रामीणजनों द्वारा पार्क प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पार्क प्रबंधक के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिस खेत में बाघ का शव पड़ा हुआ है वहां विद्युत तार मिले थे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वन्य प्राणियों का शिकार करने शिकारियों ने विद्युत तार बिछाए थे। विद्युत तार से करंट लगने के कारण व्यस्क बाघ की मौत हुई है।
पार्क प्रबंधक ने बाघ के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। व्यस्क बाघ की आयु लगभग 8 साल के लगभग है। इस घटना से पार्क प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पार्क प्रबंधन बाघ की मौत के कारण पर चुप्पी धारण किए हुए है। कान्हा तथा बांधवगढ़ नेशनल पार्क में लगातार बाघ की मौत हो रही है। पार्क प्रबंधक द्वारा अधिकांश मौत का कारण टेरिटोरियल फाइट बताया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बैहर तहसील के ग्राम करेली स्थित एक खेत में लोगों ने व्यस्क नर बाघ का शव देखा। ग्रामीणजनों द्वारा पार्क प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पार्क प्रबंधक के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिस खेत में बाघ का शव पड़ा हुआ है वहां विद्युत तार मिले थे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वन्य प्राणियों का शिकार करने शिकारियों ने विद्युत तार बिछाए थे। विद्युत तार से करंट लगने के कारण व्यस्क बाघ की मौत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्क प्रबंधक ने बाघ के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। व्यस्क बाघ की आयु लगभग 8 साल के लगभग है। इस घटना से पार्क प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पार्क प्रबंधन बाघ की मौत के कारण पर चुप्पी धारण किए हुए है। कान्हा तथा बांधवगढ़ नेशनल पार्क में लगातार बाघ की मौत हो रही है। पार्क प्रबंधक द्वारा अधिकांश मौत का कारण टेरिटोरियल फाइट बताया गया है।

कमेंट
कमेंट X