{"_id":"6853873664973d96e40e1ee1","slug":"bhopal-a-60-year-old-man-murdered-a-young-man-there-was-a-dispute-during-drinking-alcohol-the-accused-confe-2025-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: साठ साल के बुजुर्ग ने की थी युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद,आरोपी ने जुर्म कबूला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: साठ साल के बुजुर्ग ने की थी युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद,आरोपी ने जुर्म कबूला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 19 Jun 2025 09:13 AM IST
सार
दिनदहाड़े हुई एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पूछताछ में पता चला कि शराब पीने के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने पत्थर मारकर युवक की हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में गुनगा इलाके में रविवार को दिनदहाड़े हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने साठ साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पूछताछ में पता चला कि शराब पीने के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने पत्थर मारकर युवक की हत्या कर दी थी।
बनाई थी एक विशेष टीम
थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि रविवोद को ग्राम भैंसखेड़ा स्थित छप्पन महाराज के चबूतरे के पास एक युवक की लाश बरामद हुई थी। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह ठाकुर (35) निवासी ग्राम भैंसखेड़ा के रूप में हुई। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई थी।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में जेल काट रहे पटवारी का हुआ ट्रांसफर, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खड़े किए सवाल
भाई माखन सिंह से पूछताछ की
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के भाई माखन सिंह से पूछताछ की तो पता चला कि उसे गांव के कालूराम उर्फ कल्लू (60) ने शव पड़ा होने की जानकारी दी थी। आसपास के लोगों से पूछताछ पर पता चला कि आखिरी बार मृतक को कालूराम के साथ ही देखा गया था। पुलिस ने कालूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अर्जुन सिंह की पत्थर मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी का कहना था कि उसने अर्जुन के साथ बैठकर शराब पी थी, तभी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर उसने पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हुआ पत्थर और खून सने कपड़े जब्त कर लिए हैं। घटना के बाद आरोपी कपड़े बदल कर गांव में ही घूम रहा था।
Trending Videos
बनाई थी एक विशेष टीम
थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि रविवोद को ग्राम भैंसखेड़ा स्थित छप्पन महाराज के चबूतरे के पास एक युवक की लाश बरामद हुई थी। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह ठाकुर (35) निवासी ग्राम भैंसखेड़ा के रूप में हुई। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में जेल काट रहे पटवारी का हुआ ट्रांसफर, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खड़े किए सवाल
भाई माखन सिंह से पूछताछ की
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के भाई माखन सिंह से पूछताछ की तो पता चला कि उसे गांव के कालूराम उर्फ कल्लू (60) ने शव पड़ा होने की जानकारी दी थी। आसपास के लोगों से पूछताछ पर पता चला कि आखिरी बार मृतक को कालूराम के साथ ही देखा गया था। पुलिस ने कालूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अर्जुन सिंह की पत्थर मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी का कहना था कि उसने अर्जुन के साथ बैठकर शराब पी थी, तभी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर उसने पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हुआ पत्थर और खून सने कपड़े जब्त कर लिए हैं। घटना के बाद आरोपी कपड़े बदल कर गांव में ही घूम रहा था।

कमेंट
कमेंट X