{"_id":"683f150ff26d0ec9630c062c","slug":"bhopal-news-car-glass-broken-in-a-dispute-over-cigarette-three-arrested-2025-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: सिगरेट देने से मना करने पर कार का फोड़ा शीशा, मारपीट कर दांत से काटा, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: सिगरेट देने से मना करने पर कार का फोड़ा शीशा, मारपीट कर दांत से काटा, तीन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 03 Jun 2025 09:00 PM IST
सार
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान मोहित विश्वकर्मा, शिवेश त्रिपाठी और मिथुन के रूप में हुई है। इस घटना के अलावा छोला मंदिर इलाके में भी एक युवक के साथ मारपीट कर बाइक में तोड़फोड़ की गई।
विज्ञापन
विवाद में फोड़ दिया शीशा।
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
बागसेवनिया इलाके में तड़के करीब सवा तीन बजे कार से घर लौट रहे दो लोगों को एक युवक ने रोक लिया और सिगरेट मांगने लगा। कार सवारों ने जब सिगरेट देने से मना किया तो युवक ने पत्थर मारकर कार कांच फोड़ दिया। दोनों लोग कार से बाहर निकले तो युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और दांत से काट लिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार अरुण अहिरवार (32) अमराई बागसेवनिया में रहता है और लाईट रिपेयरिंग का काम करता है। दो जून को तड़के करीब सवा तीन बजे वह अपने दोस्त कृपाशंकर की कार में बैठकर घर लौट रहा था। कृष्णा आर्केट कालोनी बागसेवनिया में अचानक एक लड़का गाड़ी के सामने आया तो कृपाशंकर ने कार रोकी। इस पर लड़के ने अरुण से सिगरेट मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- झूठे नाम से महिला से प्यार, फिर बलात्कार और धर्म परिवर्तन का दबाव, महिला से लाखों रुपए झटके
अरुण ने मना किया तो उसने जाने का बोला। कार जैसे ही आगे बढ़ी, वैसे ही उस लड़के पीछे से पत्थर मारकर कार का कांच फोड़ दिया। अरुण और कृपाशंकर कार से नीचे उतरे तो लड़के के दो साथी और पहुंच गए और कार पर पत्थर मारने लगे। इस दौरान तीनों गाली-गलौज करते हुए झूमाझटकी करने लगे, तभी एक युवक ने अरुण की गदेली पर दांत से काट लिया। सूचना मिलते ही इलाके में गश्त कर रही डायल 100 मौके पर पहुंची और तीनों लड़कों को पकड़ लिया।
पूछताछ में तीनों ने अपने नाम मोहित विश्वकर्मा, शिवेश त्रिपाठी और मिथुन बताए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने, दांत से काटने और तोडफ़ोड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। युवक से मारपीट कर बाइक में की तोडफ़ोड़ इधर छोला मंदिर इलाके में एक युवक के साथ आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसकी बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस के मुताबिक नीरज (29) शिवनगर छोला मंदिर में रहता है और ड्राइवरी करता है।
ये भी पढ़ें- Indore Couple Missing: खौफनाक हनीमून, बहू की आखिरी रिकॉर्डिंग मिली... दम फूल रहा मेरा
दो जून की रात करीब साढ़े बारह बजे वह घर पर था, तभी गुन्नू, अंशू और शुभम बाहर गाली-गलौज कर रहे थे। नीरज ने बाहर निकल कर गाली देने का कारण पूछा तो तीनों ने पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट कर दी और बाहर खड़ी उसकी पल्सर बाइक में तोडफ़ोड़ की। बीच-बचाव करने पहुंचे सुनील के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। नीरज के सिर और कान के पास पत्थर लगने से गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट
कमेंट X