{"_id":"657b3c2f7c84bbffeb077d83","slug":"bhopal-news-cm-mohan-in-action-mode-bulldozer-runs-on-the-house-of-farooq-who-cut-off-the-hand-of-bjp-leader-2023-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal news: एक्शन मोड में सीएम मोहन, भाजपा नेता का हाथ काटने वाले फारुख के घर पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal news: एक्शन मोड में सीएम मोहन, भाजपा नेता का हाथ काटने वाले फारुख के घर पर चला बुलडोजर
न्यूज डेस्क अमर उजाला भोपाल
Published by: नितिन तिवारी
Updated Thu, 14 Dec 2023 11:05 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में यह पहली बुलडोजर की कार्रवाई है। उत्तरप्रदेश में सीएम योगी बाबा की तर्ज पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एमपी में भी अपराधियों में घरों पर बुलडोजर चलाना शुरू किया था।
विज्ञापन
बुलडोजर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के नवनियुक्त सीएम डॉक्टर मोहन यादव के तेवर अपराधियों के लिए सख्त नजर आ रहे हैं। उनके सरकार में आते ही एक दिन के भीतर गुरुवार को बुलडोजर की पहली कार्रवाई की गई। जी हां चुनावी रंजिश के चलते भाजपा नेता का हाथ काटने वाले फारुख राइन के घर प्रशासन का बुलडोजर चला गया। अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश से सीएम के निर्देश पर भोपाल जिला प्रशासन की ओर से यह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रशासन ने 11नंबर स्थित जनता कॉलोनी में आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को पूरी तरह से धराशाई कर दिया।
यह था मामला
आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर का हाथ काटने का आरोप है। बुलडोजर की कार्रवाई के लिए कोलार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला दिन में आरोपी के घर पहुंच गया था इसके बाद घर तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल और थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौजूद रहा। इसके पहले आरोपी फारुख पर भोपाल कलेक्टर ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA की कार्यवाही भी की थी। इस मामले में फारुख के अलावा चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मिलने पहुंचे थे बड़े नेता
बता दें, यह घटना पांच दिसंबर की है। 3 दिसंबर को मतदान होने के बाद चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के समर्थक फारुख और उसके साथियों ने हमला कर दिया था। उन्होंने ठाकुर के साथ मारपीट की और तलवार से उसकी हथेली काट दी। इसके बाद देवेंद्र को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। जहां बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उससे मिलने पहुंचे थे।
Trending Videos
यह था मामला
आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर का हाथ काटने का आरोप है। बुलडोजर की कार्रवाई के लिए कोलार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला दिन में आरोपी के घर पहुंच गया था इसके बाद घर तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल और थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौजूद रहा। इसके पहले आरोपी फारुख पर भोपाल कलेक्टर ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA की कार्यवाही भी की थी। इस मामले में फारुख के अलावा चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिलने पहुंचे थे बड़े नेता
बता दें, यह घटना पांच दिसंबर की है। 3 दिसंबर को मतदान होने के बाद चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के समर्थक फारुख और उसके साथियों ने हमला कर दिया था। उन्होंने ठाकुर के साथ मारपीट की और तलवार से उसकी हथेली काट दी। इसके बाद देवेंद्र को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। जहां बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उससे मिलने पहुंचे थे।

कमेंट
कमेंट X