सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Cyclothon in Bhopal, awareness about diabetes, CMHO said – every pedal is a step towards preventi

Bhopal News: भोपाल में साइक्लोथॉन, डायबिटीज के प्रति जागरूकता, CMHO बोले-हर पैडल रोकथाम की दिशा में कदम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sun, 30 Nov 2025 06:46 PM IST
सार

भोपाल में मधुमेह के बढ़ते खतरे को देखते हुए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को साइक्लोथॉन निकाली गई। जेपी अस्पताल से शुरू हुई इस रैली के जरिए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और डायबिटीज के लक्षण व बचाव की जानकारी देने का संदेश दिया गया।

विज्ञापन
Bhopal News: Cyclothon in Bhopal, awareness about diabetes, CMHO said – every pedal is a step towards preventi
साइक्लोथॉन का आयोजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी में मधुमेह के बारे में सही जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए रविवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत जेपी अस्पताल परिसर से हुई, जहां बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने साइक्लिंग के माध्यम से शहरवासियों को बेहतर जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि ‘एवरी पेडल काउंट्स’ थीम पर निकली इस जागरूकता यात्रा में लोगों ने पोस्टर, प्लेकार्ड और बैनरों के माध्यम से डायबिटीज के लक्षण, बचाव और इलाज से जुड़ी जानकारी आमजन तक पहुंचाई। इस आयोजन में वर्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन, रिजॉल्व टू सेव लाइव्स और जपाइगो संस्थाओं का विशेष योगदान रहा।
Trending Videos


नियमित व्यायाम को सबसे प्रभावी उपाय बताया
रैली को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि नियमित शारीरिक गतिविधि, खासकर टाइप-2 डायबिटीज की रोकथाम में बेहद कारगर है। उन्होंने सुझाव दिया कि सुबह के समय 5 किलोमीटर की तेज चाल या साइक्लिंग तथा रोजाना कम से कम 40 मिनट का व्यायाम मधुमेह का जोखिम काफी हद तक कम कर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन



यह भी पढ़ें-मौलाना महमूद मदनी के बयान पर विवाद बढ़ा, VHP-बजरंग दल का भोपाल में प्रदर्शन, कानूनी कार्रवाई की मांग

इन खाद्य पदार्थों से दूरी जरूरी
आहार संबंधी सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थ—जैसे आलू, तरबूज, पाइनएप्पल, सफेद चावल, चीनी, कॉर्नफ्लेक्स और व्हाइट ब्रेड-से परहेज करना चाहिए। इनका अधिक सेवन प्रीडायबिटिक अवस्था को बढ़ावा देता है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की जांच, सलाह और दवाएं बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध हैं। नियमित जांच और समय पर दवा लेने से मरीज सामान्य जीवनशैली बरकरार रख सकते हैं।



यह भी पढ़ें-मौलाना महमूद मदनी के बयान पर विवाद बढ़ा, VHP-बजरंग दल का भोपाल में प्रदर्शन, कानूनी कार्रवाई की मांग

डायबिटीज के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी
WHO और वर्ल्ड डायबिटीज फेडरेशन के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में विश्वभर में 537 मिलियन से अधिक वयस्क मधुमेह से प्रभावित हैं। अनुमान है कि वर्ष 2045 तक यह संख्या बढ़कर 783 मिलियन तक पहुंच जाएगी। खास बात यह है कि कुल मरीजों में से 75% से ज्यादा निम्न और मध्यम आय वाले देशों में पाए जाते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed