{"_id":"693a9be759ce03078b0179fe","slug":"bhopal-news-half-burnt-bodies-of-two-newborns-found-in-garbage-in-hamidia-hospital-premises-created-panic-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: हमीदिया अस्पताल परिसर में कचरे में मिले दो नवजातों के अधजले शव, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: हमीदिया अस्पताल परिसर में कचरे में मिले दो नवजातों के अधजले शव, मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 11 Dec 2025 03:54 PM IST
सार
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मॉर्चुरी के पास पुरानी पानी की टंकी से दो नवजातों के अधजले शव मिले। कचरा जलने के बाद घटना सामने आई। अस्पताल की गंभीर लापरवाही उजागर हुई। पुलिस ने सीसीटीवी, रिकॉर्ड, डीएनए सहित सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
भोपाल में कचरे से मिले नवजातों के अधजले शव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में मॉर्चुरी के पास स्थित पुरानी पानी की टंकी से दो नवजात बच्चों के शव कचरे के ढेर में अधजली अवस्था में मिले हैं। कचरे के ढेर में अधजले शवों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले का खुलासा होने के बाद हमीदिया अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, वहीं पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि नवजातों के शवों को मौत के बाद कचरे के ढेर में फेंका गया था, या किसी महिला-युवती ने अपने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए नवजातों को जन्म देने के बाद कचरे के ढेर में फेंका था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार मॉर्चुरी के पास स्थित पानी की पुरानी टंकी के पास कचरा फेंका जा रहा था। यहीं से दोनों नवजात शवों को जली हुई पन्नी के साथ बरामद किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जलने से पन्नी नवजातों के शरीर पर लिपटी थी या पन्नी के अंदर फेंका ही गया था। दोनों शव मॉर्चुरी में रखवा दिए गए हैं। पुलिस अस्पताल के रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, डीएनए टेस्ट और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पूरे मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- चाचा की हत्या के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन को लेकर हुई थी दो पक्षों में रॉर
आग लगने के बाद हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार पुरानी पानी की टंकी के पास अस्पताल का कुछ मेडिकल वेस्ट और अन्य कचरा फेंका जा रहा था। कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल को बुलाया गया था। आग बुझाने के बाद जब टंकी की जांच की गई तो उसमें दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिले। शवों पर प्लास्टिक और पन्नी चिपकी हुई थी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन और फयर ब्रिगेड द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी।
पांच डॉक्टरों का दल ने किया पीएम
गुरुवार को हमीदिया अस्पताल के पांच डॉक्टरों की टीम ने दोनों नवजात शवों का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है। मामले को लेकर मॉर्चुरी रूम में पदस्थ कर्मचारियों और डॉक्टर से भी इस संबंध में जानकारी मांगी गई है। आग लगने के बाद हमीदिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कचरे से अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक बेडशीट भी बरामद हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चों को बेडशीट में लपेटकर टंकी में फेंका गया होगा। इतना ही नहीं कुछ मेडिकल वेस्ट भी वहां मिला है। पुलिस ने डीएनए सैंपल भी कलेक्टर करा लिए हैं।
Trending Videos
अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि नवजातों के शवों को मौत के बाद कचरे के ढेर में फेंका गया था, या किसी महिला-युवती ने अपने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए नवजातों को जन्म देने के बाद कचरे के ढेर में फेंका था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार मॉर्चुरी के पास स्थित पानी की पुरानी टंकी के पास कचरा फेंका जा रहा था। यहीं से दोनों नवजात शवों को जली हुई पन्नी के साथ बरामद किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जलने से पन्नी नवजातों के शरीर पर लिपटी थी या पन्नी के अंदर फेंका ही गया था। दोनों शव मॉर्चुरी में रखवा दिए गए हैं। पुलिस अस्पताल के रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, डीएनए टेस्ट और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पूरे मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- चाचा की हत्या के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन को लेकर हुई थी दो पक्षों में रॉर
आग लगने के बाद हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार पुरानी पानी की टंकी के पास अस्पताल का कुछ मेडिकल वेस्ट और अन्य कचरा फेंका जा रहा था। कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल को बुलाया गया था। आग बुझाने के बाद जब टंकी की जांच की गई तो उसमें दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिले। शवों पर प्लास्टिक और पन्नी चिपकी हुई थी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन और फयर ब्रिगेड द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी।
पांच डॉक्टरों का दल ने किया पीएम
गुरुवार को हमीदिया अस्पताल के पांच डॉक्टरों की टीम ने दोनों नवजात शवों का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है। मामले को लेकर मॉर्चुरी रूम में पदस्थ कर्मचारियों और डॉक्टर से भी इस संबंध में जानकारी मांगी गई है। आग लगने के बाद हमीदिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कचरे से अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक बेडशीट भी बरामद हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चों को बेडशीट में लपेटकर टंकी में फेंका गया होगा। इतना ही नहीं कुछ मेडिकल वेस्ट भी वहां मिला है। पुलिस ने डीएनए सैंपल भी कलेक्टर करा लिए हैं।

कमेंट
कमेंट X