{"_id":"693b0691a3791c30b50c1d46","slug":"mp-news-on-the-instructions-of-the-cm-ias-santosh-verma-was-removed-from-his-post-a-proposal-for-dismissal-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम के निर्देश पर आईएएस संतोष वर्मा पर गाज, पद से हटाया, केंद्र को भेजेंगे बर्खास्तगी का प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम के निर्देश पर आईएएस संतोष वर्मा पर गाज, पद से हटाया, केंद्र को भेजेंगे बर्खास्तगी का प्रस्ताव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:29 PM IST
सार
आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयानों के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्हें उप सचिव कृषि विभाग के पद से हटा कर जीएडी पूल में अटैच कर दिया गया है और चार्जशीट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
विज्ञापन
आईएएस संतोष वर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लगातार विवादित टिप्पणियों को लेकर चर्चा में आए आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए संज्ञान ले लिया है। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्मा की बर्खास्तगी के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही वर्मा को वर्तमान में उप सचिव कृषि विभाग के पद से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच करने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश का ब्राह्मण समाज आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एकजुट, तीन दिवसीय आंदोलन की तैयारी
विभाग ने वर्मा के राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए पदोन्नति के लिए जाली आदेश तैयार करने, विभिन्न न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित होने, फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी के आधार पर ली गई आईएएस की पदोन्नति को गलत बताया है। इन्हीं बातों के आधार पर केंद्र को जल्द कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहीं वर्मा के खिलाफ जाली और फर्जी दस्तावेज के आधार पर संनिष्ठा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आरोप की विभागीय जांच अंतिम स्तर पर है।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की, मार्च 2027 तक करना होगा काम पूरा
विवादित टिप्पणी पर जवाब संतोषजनक नहीं
वहीं, वर्मा द्वारा ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के वर्तमान प्रकरण में दिए गए कारण बताओ नोटिस के प्रस्तुत जबाव को भी विभाग ने संतोषजनक नहीं माना है। इतना ही नहीं वर्मा द्वारा लगातार मर्यादा विहीन वक्तव्य जारी किए जा रहे हैं। अतः उन्हें चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भाजपा नेता भगत सिंह कुशवाहा गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से समाज के भवन पर कब्जा करने का आरोप
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश का ब्राह्मण समाज आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एकजुट, तीन दिवसीय आंदोलन की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग ने वर्मा के राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए पदोन्नति के लिए जाली आदेश तैयार करने, विभिन्न न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित होने, फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी के आधार पर ली गई आईएएस की पदोन्नति को गलत बताया है। इन्हीं बातों के आधार पर केंद्र को जल्द कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहीं वर्मा के खिलाफ जाली और फर्जी दस्तावेज के आधार पर संनिष्ठा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आरोप की विभागीय जांच अंतिम स्तर पर है।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की, मार्च 2027 तक करना होगा काम पूरा
विवादित टिप्पणी पर जवाब संतोषजनक नहीं
वहीं, वर्मा द्वारा ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के वर्तमान प्रकरण में दिए गए कारण बताओ नोटिस के प्रस्तुत जबाव को भी विभाग ने संतोषजनक नहीं माना है। इतना ही नहीं वर्मा द्वारा लगातार मर्यादा विहीन वक्तव्य जारी किए जा रहे हैं। अतः उन्हें चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भाजपा नेता भगत सिंह कुशवाहा गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से समाज के भवन पर कब्जा करने का आरोप

कमेंट
कमेंट X