सब्सक्राइब करें

बहराइच हिंसा: 12 गवाह... स्पष्ट हुई हत्या और दंगे की पूरी तस्वीर, 13 अक्तूबर 2024 को महराजगंज में कब क्या हुआ

वीरेंद्र श्रीवास्तव, अमर उजाला, बहराइच Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 12 Dec 2025 11:39 AM IST
सार

यपी के बहराइच में पिछले साल हुई हिंसा में मारे गए रामगोपाल हत्याकांड में आरोपी सरफराज को फांसी की सजा हुई है। कोर्ट ने नौ आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बहराइच जिले में पिछले साल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद के बाद रामगोपाल की हत्या हुई थी। हत्या के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क गई थी।

विज्ञापन
Bahraich violence 12 witnesses strengthen case revealing full picture of murder and riots
Bahraich violence - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
रामगोपाल हत्याकांड का फैसला अभियोजन और पुलिस पैरवी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लेकिन एक दोषी को फांसी और नौ को आजीवन कारावास की सजा दिलाने में सबसे अहम भूमिका उन 12 प्रत्यक्षदर्शी गवाहों की रही, जिन्होंने अदालत के समक्ष घटना स्थल का आंखों देखा हाल बयां किया। गवाहों के इसी सशक्त पक्ष ने मामले को मजबूती प्रदान की।


चर्चित हत्याकांड पर प्रदेश सरकार भी लगातार नजर बनाए हुए थी। इसी का परिणाम रहा कि सभी नामजद आरोपी शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। पुलिस से ताबड़तोड़ मुठभेड़ भी हुई। विवेचना अधिकारी ने तेजी दिखाते हुए साक्ष्यों और गवाहों के बयान एकत्र कर 11 जनवरी 2025 को आरोपपत्र अदालत में प्रस्तुत कर दिया। 
 
Trending Videos
Bahraich violence 12 witnesses strengthen case revealing full picture of murder and riots
महराजगंज हिंसा के मामले में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद जेल भेजे गए आरोपियों को ले जाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अदालत ने 18 फरवरी 2025 को आरोप निर्धारित किए। अभियोजन पक्ष की ओर से चार मार्च 2025 से गवाहों के बयान शुरू कराए गए। करीब आठ महीनों की सुनवाई के दौरान कुल 12 गवाहों ने घटना के संबंध में अदालत में बयान दर्ज कराए। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Bahraich violence 12 witnesses strengthen case revealing full picture of murder and riots
राम गोपाल मिश्रा के भाई हरमिलन मिश्रा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आठ गवाहों के बयान भी साबित हुए निर्णायक
इनमें मृतक रामगोपाल के बड़े भाई हरमिलन, अभिषेक मिश्रा, शशि भूषण और राजन के बयान बेहद अहम माने गए। अन्य आठ गवाहों के बयान भी आरोपियों को दोषसिद्ध कराने में निर्णायक साबित हुए।

 
Bahraich violence 12 witnesses strengthen case revealing full picture of murder and riots
मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अदालत में पूरी घटना का वर्णन
सभी गवाह घटना वाले दिन मौके पर मौजूद थे और उन्होंने अदालत में पूरी घटना का वर्णन किया। मजबूत गवाही का परिणाम रहा कि 13 माह 26 दिनों तक की सुनवाई के बाद अदालत ने मुख्य आरोपी को फांसी और नौ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 
विज्ञापन
Bahraich violence 12 witnesses strengthen case revealing full picture of murder and riots
13 अक्तूबर 2024 को महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के दौरान हुई आगजनी। (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जानिए 13 अक्तूबर 2024 को महराजगंज में कब क्या हुआ था
  • बहराइच जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित महराजगंज बाजार में शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने डीजे बंद करने के लिए कहा। यहीं से विवाद शुरू हुआ।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed