सब्सक्राइब करें

रामगोपाल हत्याकांड: प्रतीक्षा, प्रायश्चित..फांसी और उम्रकैद, फैसला सुन पीड़ित परिवार के टपके आंसू; कहे ये शब्द

अतुल अवस्थी, अमर उजाला, बहराइच Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 12 Dec 2025 08:39 AM IST
सार

बहराइच के रामगोपाल हत्याकांड में आरोपी सरफराज को फांसी की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने नौ आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बहराइच जिले में पिछले साल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद के बाद रामगोपाल की हत्या हुई थी। हत्या के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क गई थी।
 

विज्ञापन
Bahraich violence UP Ram Gopal murder case Sarfaraz sentenced to death, nine to life imprisonment
Bahraich violence - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
रामगोपाल हत्याकांड... करीब 14 महीने का इंतजार। लंबी प्रतीक्षा, आरोपियों के प्रायश्चित, फांसी और उम्रकैद के फैसले ने कई दौर देखे। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार की लंबे समय से चली आ रही न्याय की प्रतीक्षा पूरी हो गई। फैसला सुनते ही पिता ने कहा... सच में कानून का राज है। बेटे की आत्मा को अब जाकर शांति मिलेगी। परिवार के सभी सदस्यों की आंखें नम हो गईं।


फैसला सुनते ही दिवंगत रामगोपाल की मां मुन्नी देवी खुद पर काबू नहीं रख सकीं। उन्होंने कांपती आवाज में कहा... भगवान का लाख लाख शुक्र है। मेरे बेटे को आज न्याय मिल गया। यह कहते-कहते उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े। न्याय की आस आज पूरी हुई।
Trending Videos
Bahraich violence UP Ram Gopal murder case Sarfaraz sentenced to death, nine to life imprisonment
मेडिकल कॉलेज में भर्ती राम गोपाल मिश्रा के पिता कैलाशनाथ मिश्रा और मौजूद भाई हरमिलन मिश्रा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
'भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं'
रामगोपाल के पिता कैलाश नाथ मिश्रा पिछले चार दिनों से मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत है। इस कारण लगातार इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार देर शाम फैसले की खबर जैसे ही अस्पताल पहुंची, उनकी आंखें भर आईं। कमजोर आवाज में उन्होंने कहा... भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं। आज हमारे बेटे को इंसाफ मिला है। अब उसकी आत्मा को शांति मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bahraich violence UP Ram Gopal murder case Sarfaraz sentenced to death, nine to life imprisonment
राम गोपाल मिश्रा के भाई हरमिलन मिश्रा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भाई हरमिलन मिश्रा भी फैसले के बाद भावुक हुए
परिवार की देखभाल और पिता की तीमारदारी में लगे रामगोपाल के बड़े भाई हरमिलन मिश्रा भी फैसले के बाद भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने उनके परिवार की उम्मीदों को पूरा किया है और अब वे अपने भाई की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 
Bahraich violence UP Ram Gopal murder case Sarfaraz sentenced to death, nine to life imprisonment
महराजगंज हिंसा के मामले में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद जेल भेजे गए आरोपियों को ले जाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने रातभर की गश्त
फैसले के बाद किसी भी तरह की तनावपूर्ण स्थिति न बन सके, इसके लिए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि महाराजगंज इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। रात के समय भी कस्बे के मोहल्लों में गश्त जारी रहेगी। अदालत के निर्णय के बाद किसी भी पक्ष द्वारा अनावश्यक भीड़ न जुटे, इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
 
विज्ञापन
Bahraich violence UP Ram Gopal murder case Sarfaraz sentenced to death, nine to life imprisonment
मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फैसला सिर आंखों पर, पति को मिला न्याय
रामगोपाल हत्याकांड में बृहस्पतिवार को आए फैसले ने पत्नी रोली मिश्रा के एक वर्ष के संघर्ष को पूरा कर दिया। पति की हत्या के बाद से लगातार न्याय की लड़ाई लड़ रहीं रोली ने फैसले पर कहा कि उनकी केवल एक ही मांग थी कि पति के कातिलों को फांसी की सजा मिले। बृहस्पतिवार को न्यायालय ने यही फैसला सुनाया, जिसे वह सिर आंखों पर रखती हैं। इससे पति की आत्मा को शांति मिलेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed