{"_id":"693b8080e2350ff6340c65e4","slug":"mp-news-cm-said-atal-s-personality-was-as-vast-as-the-himalayas-and-his-language-was-as-pure-as-the-ganga-y-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम बोले-अटल का व्यक्तित्व हिमालय जैसा विराट और उनकी भाषा-बोली गंगा-यमुना की तरह पवित्र थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम बोले-अटल का व्यक्तित्व हिमालय जैसा विराट और उनकी भाषा-बोली गंगा-यमुना की तरह पवित्र थी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 12 Dec 2025 08:10 AM IST
सार
आंध्र प्रदेश के धर्मावरम में अटल ज्योति संदेश यात्रा में शामिल होकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटलजी का व्यक्तित्व विराट था और उनकी भाषा गंगा-यमुना की तरह पवित्र।
विज्ञापन
सीएम डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र सेवा के अद्वितीय प्रतीक थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश की उन्नति और जनकल्याण को समर्पित किया। आंध्र प्रदेश के धर्मावरम में आयोजित अटल ज्योति संदेश यात्रा में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने स्व. वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटलजी का व्यक्तित्व हिमालय जैसा विराट और उनकी भाषा-बोली गंगा-यमुना की तरह पवित्र थी।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, पारा 5 डिग्री के नीचे, प्रदेश के 5 जिलों में आज शीतलहर अलर्ट
मुख्यमंत्री ने बताया कि वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष में यह 15 दिवसीय यात्रा आंध्र प्रदेश के 20 जिलों तक जाएगी और 25 दिसंबर को उनकी जयंती पर यात्रा का समापन होगा। धर्मावरम में स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में जन्मे वाजपेयी ने अपनी प्रतिभा और सरल स्वभाव से दुनिया भर में सम्मान पाया।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम के निर्देश पर आईएएस संतोष वर्मा पर गाज, पद से हटाया, केंद्र को भेजेंगे बर्खास्तगी का प्रस्ताव
उन्होंने याद किया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ वाजपेयी के अत्यंत सौहार्दपूर्ण संबंध रहे और उनके कार्यकाल में ही नायडू एनडीए के प्रेसिडेंट बने। डॉ. यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाजपेयी जी के बताए मार्ग पर देश का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश और आंध्र प्रदेश दोनों ही विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। अटलजी के योगदानों को याद करते हुए उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल विजय और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी ऐतिहासिक पहल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, स्टार्ट-अप इंडिया, भारत माला, सागर माला जैसी योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ा रही हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में लाल सलाम को आखिरी सलाम, सीएम बोले-42 दिनों में 42 नक्सलियों का सरेंडर, प्रदेश नक्सल मुक्त
कार्यक्रम में विधायक मधुसूदन रेड्डी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीयजन उपस्थित थे। डॉ. यादव ने कहा कि अटलजी की प्रेरणा हमें सबके साथ, सबके विकास के संकल्प को मजबूत करती है। जैसा उन्होंने कहा था कि “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।”
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, पारा 5 डिग्री के नीचे, प्रदेश के 5 जिलों में आज शीतलहर अलर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने बताया कि वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष में यह 15 दिवसीय यात्रा आंध्र प्रदेश के 20 जिलों तक जाएगी और 25 दिसंबर को उनकी जयंती पर यात्रा का समापन होगा। धर्मावरम में स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में जन्मे वाजपेयी ने अपनी प्रतिभा और सरल स्वभाव से दुनिया भर में सम्मान पाया।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम के निर्देश पर आईएएस संतोष वर्मा पर गाज, पद से हटाया, केंद्र को भेजेंगे बर्खास्तगी का प्रस्ताव
उन्होंने याद किया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ वाजपेयी के अत्यंत सौहार्दपूर्ण संबंध रहे और उनके कार्यकाल में ही नायडू एनडीए के प्रेसिडेंट बने। डॉ. यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाजपेयी जी के बताए मार्ग पर देश का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश और आंध्र प्रदेश दोनों ही विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। अटलजी के योगदानों को याद करते हुए उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल विजय और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी ऐतिहासिक पहल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, स्टार्ट-अप इंडिया, भारत माला, सागर माला जैसी योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ा रही हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में लाल सलाम को आखिरी सलाम, सीएम बोले-42 दिनों में 42 नक्सलियों का सरेंडर, प्रदेश नक्सल मुक्त
कार्यक्रम में विधायक मधुसूदन रेड्डी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीयजन उपस्थित थे। डॉ. यादव ने कहा कि अटलजी की प्रेरणा हमें सबके साथ, सबके विकास के संकल्प को मजबूत करती है। जैसा उन्होंने कहा था कि “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।”

कमेंट
कमेंट X