{"_id":"6812ea85667ba1ae9d0d90fa","slug":"bhopal-news-in-aishbagh-a-woman-s-jewellery-was-stolen-by-handing-over-a-bundle-of-fake-notes-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: ऐशबाग में फिर सक्रिय हुआ ठग गिरोह, नकली नोटों की गड्डी थमाकर ले लिए महिला के जेवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: ऐशबाग में फिर सक्रिय हुआ ठग गिरोह, नकली नोटों की गड्डी थमाकर ले लिए महिला के जेवर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 01 May 2025 08:59 AM IST
सार
इस तरह की घटनाएं शहर में पहले भी हो चुकी हैं, और लंबे समय बाद यह गिरोह फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। महिला को पोटली घर जाकर खोलने को कहा गया, जिसमें कागज की कतरनें निकलीं। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
आर्थिक अपराध।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
नकली नोटों की गड्डी थमाकर महिलाओं के जेवरात उतरवाने वाला गिरोह एक बार फिर से शहर में सक्रिय हो गया है। ऐशबाग इलाके में इसी प्रकार की एक घटना मंगलवार की सुबह हुई। पुलिस ने दो जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार जाग्रति कॉलोनी ऐशबाग में रहने वाली मीरा रैकवार (55) लोगों के घरों में काम करती हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वह एक घर से काम करने के बाद दूसरे घर काम पर जा रही थी। अस्सी फीट रोड स्थित एक मोबाइल दुकान के पास एक लड़का मिला और होशंगाबाद जाने का पता पूछने लगा। महिला ने उसे बताया कि होशंगाबाद जाने के लिए पहले रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा। वह उसे स्टेशन जाने का रास्ता बताने लगी, तभी एक अन्य युवक पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- हिंदू छात्राओं को रईसजादों से संबंध बनाने का दबाव बनाता था साहिल, बेचने वाले थे अश्लील वीडियो
उसने महिला को बताया कि उसके पास पोटली में नोटों की गड्डी है। युवक ने झांसा देते हुए महिला से बोला कि यह नोटों की गड्डी लेकर वह अपने जेवरात उसे दे दें। मीरा को कुछ समझ में नहीं आया और उन्होंने पोटली लेकर अपने कान के सोने के टॉप्स, गले में पहने हाय और चांदी की पायल उतारकर उसे दे दी। लड़के ने बोला कि यह पोटली घर जाकर खोलना। मीरा ने घर पहुंचकर पोटली खोली तो उसके अंदर कागज की कतरन रखी मिली। इसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को दी और बाद में थाने जाकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो दोनों संदेही दिखाई दिए हैं। हुलिए के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। लंबे अंतराल के बाद एक बार से फिर से यह गिरोह शहर में सक्रिय हो गया है।

कमेंट
कमेंट X