{"_id":"692a9fa370af28ca650a4114","slug":"bhopal-news-minister-sarang-arranged-for-the-return-of-a-youth-victim-of-love-jihad-accusing-him-of-conversi-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: मंत्री सारंग ने लव जिहाद पीड़ित युवक की कराई घरवापसी, प्रेम संबंध के बहाने धर्मांतरण का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: मंत्री सारंग ने लव जिहाद पीड़ित युवक की कराई घरवापसी, प्रेम संबंध के बहाने धर्मांतरण का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 29 Nov 2025 12:55 PM IST
सार
भोपाल में कथित लव जिहाद से जुड़े एक मामले में बड़ा मोड़ आया है। जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे एक युवक ने मंत्री विश्वास सारंग के सामने प्रेम संबंध के बहाने धर्मांतरण का आरोप लगाया, जिसके बाद मंत्री के हस्तक्षेप पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई और युवक की शास्त्रानुसार घरवापसी की प्रक्रिया शुरू कराई गई।
विज्ञापन
मंत्री विश्वास सारंग के साथ युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में कथित लव जिहाद से जुड़े एक मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। मंत्री विश्वास सारंग के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे एक युवक ने आरोप लगाया कि उसे प्रेम संबंध के बहाने धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया। युवक ने मंत्री से मदद मांगते हुए कहा कि दबाव और कथित झूठे मुकदमों के चलते वह मानसिक रूप से टूट गया था और आत्महत्या की स्थिति में पहुंच गया था।मंत्री सारंग ने युवक की शिकायत सुनते हुए उसकी मदद का आश्वासन दिया और कहा कि यदि युवक इच्छा रखता है तो उसकी शास्त्रानुसार घरवापसी कराई जाएगी।
FIR दर्ज, पुलिस जांच शुरू
मंत्री सारंग के हस्तक्षेप के बाद युवक द्वारा बताए गए आरोपों के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। युवक का कहना है कि मुस्लिम समुदाय की युवती और उसके परिवार ने उस पर दबाव बनाया, धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया और उसके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराईं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अब सभी दावों, साक्ष्यों व परिस्थितियों की जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
मंत्री सारंग का बयान
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पीड़ित युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी पर धर्मांतरण का दबाव नहीं होना चाहिए। युवक की इच्छा के अनुरूप उसकी मदद की जा रही है। मंत्री ने कहा कि लव जिहाद के दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें-एमपी में ठंड का यू-टर्न, 12 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे, सुबह कोहरे से विजिबिलिटी घटी
युवक के आरोप FIR और शिकायत में दर्ज दावे
युवक शुभम गोस्वामी (जो कथित रूप से अमन खान नाम से धर्मांतरण करने का दावा कर रहा है) ने अपनी शिकायत में कहा कि उससे प्रेम संबंध के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया गया। उसके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हुआ। परिवार पर दबाव डालने की भी कोशिश की गई। कथित तौर पर धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल करने के प्रयास किए गए। पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद मामले की कानूनी जांच शुरू हो चुकी है। दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे। सभी आरोपों की सत्यता का परीक्षण सबूतों के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-SIR के सिर्फ 6 दिन बचे, भोपाल में अभी 42% अपलोडिंग अधर में, बीएलओ पर बढ़ा दबाव, एक और निलंबित
युवती के परिवार ने बनाया था दबाव
युवक ने कहा कि मैं भोपाल के जहांगीराबाद का रहने वाला हूं। 2022 के अंत में एक मुस्लिम युवती से जान-पहचान हुई। शुरुआत में सब ठीक लगा लेकिन धीरे-धीरे उसके परिवार ने मेरे ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवक ने बताया कि उस परिवार ने उसे समाज, कानून और पुलिस के डर से घेर लिया। उन्होंने मेरे खिलाफ झूठे केस दर्ज कराए। मैं जेल तक गया। बाहर आने पर धमकियां दी गईं कि अगर मैं हिंदू धर्म नहीं छोडूंगा, तो मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। शुभम के मुताबिक, उसके सामने सबसे बड़ा मानसिक दबाव उसकी पहचान छीन लेने का था उन्होंने कहा कि अब तुम शुभम नहीं, अमन खान हो। मजबूरी में मुझे वही नाम बताना पड़ता था। वह तीन साल अपने घर से दूर मुस्लिम मोहल्ले में रहा। युवक ने कहा कि मैंने परिवार से रिश्ता लगभग खत्म कर दिया था। नौकरी भी छूट गई।
Trending Videos
FIR दर्ज, पुलिस जांच शुरू
मंत्री सारंग के हस्तक्षेप के बाद युवक द्वारा बताए गए आरोपों के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। युवक का कहना है कि मुस्लिम समुदाय की युवती और उसके परिवार ने उस पर दबाव बनाया, धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया और उसके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराईं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अब सभी दावों, साक्ष्यों व परिस्थितियों की जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री सारंग का बयान
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पीड़ित युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी पर धर्मांतरण का दबाव नहीं होना चाहिए। युवक की इच्छा के अनुरूप उसकी मदद की जा रही है। मंत्री ने कहा कि लव जिहाद के दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें-एमपी में ठंड का यू-टर्न, 12 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे, सुबह कोहरे से विजिबिलिटी घटी
युवक के आरोप FIR और शिकायत में दर्ज दावे
युवक शुभम गोस्वामी (जो कथित रूप से अमन खान नाम से धर्मांतरण करने का दावा कर रहा है) ने अपनी शिकायत में कहा कि उससे प्रेम संबंध के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया गया। उसके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हुआ। परिवार पर दबाव डालने की भी कोशिश की गई। कथित तौर पर धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल करने के प्रयास किए गए। पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद मामले की कानूनी जांच शुरू हो चुकी है। दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे। सभी आरोपों की सत्यता का परीक्षण सबूतों के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-SIR के सिर्फ 6 दिन बचे, भोपाल में अभी 42% अपलोडिंग अधर में, बीएलओ पर बढ़ा दबाव, एक और निलंबित
युवती के परिवार ने बनाया था दबाव
युवक ने कहा कि मैं भोपाल के जहांगीराबाद का रहने वाला हूं। 2022 के अंत में एक मुस्लिम युवती से जान-पहचान हुई। शुरुआत में सब ठीक लगा लेकिन धीरे-धीरे उसके परिवार ने मेरे ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवक ने बताया कि उस परिवार ने उसे समाज, कानून और पुलिस के डर से घेर लिया। उन्होंने मेरे खिलाफ झूठे केस दर्ज कराए। मैं जेल तक गया। बाहर आने पर धमकियां दी गईं कि अगर मैं हिंदू धर्म नहीं छोडूंगा, तो मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। शुभम के मुताबिक, उसके सामने सबसे बड़ा मानसिक दबाव उसकी पहचान छीन लेने का था उन्होंने कहा कि अब तुम शुभम नहीं, अमन खान हो। मजबूरी में मुझे वही नाम बताना पड़ता था। वह तीन साल अपने घर से दूर मुस्लिम मोहल्ले में रहा। युवक ने कहा कि मैंने परिवार से रिश्ता लगभग खत्म कर दिया था। नौकरी भी छूट गई।

कमेंट
कमेंट X