{"_id":"6951325921c1b1a05c0857bb","slug":"bhopal-news-nsui-takes-to-the-streets-to-stop-tree-felling-organizes-protest-march-patwari-says-it-s-playin-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: पेड़ों की कटाई रोकने सड़कों पर उतरी NSUI, निकाला पैदल मार्च, पटवारी बोले-भविष्य के साथ खिलवाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: पेड़ों की कटाई रोकने सड़कों पर उतरी NSUI, निकाला पैदल मार्च, पटवारी बोले-भविष्य के साथ खिलवाड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 28 Dec 2025 07:07 PM IST
सार
भोपाल में अयोध्या बायपास पर हो रही पेड़ कटाई के विरोध में NSUI ने पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ अभियान के तहत विशाल पैदल मार्च निकाला। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-युवा सड़कों पर उतरे। नेताओं ने अंधाधुंध पेड़ कटाई को भविष्य के लिए खतरा बताया और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया।
विज्ञापन
एनएसयूआई का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में अयोध्या बायपास रोड पर हो रही पेड़ कटाई के विरोध में रविवार को मध्यप्रदेश एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया। पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ अभियान के तहत मिनाल गेट नंबर-4 से विशाल पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों छात्र, युवा और संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।इस पैदल मार्च का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने किया। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंधाधुंध पेड़ कटाई पर रोक लगाने की मांग की।
जंगलों का विनाश किया जा रहा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अरावली पर्वतमाला सहित देश और प्रदेश के कई हिस्सों में जिस तरह से जंगलों का विनाश किया जा रहा है, वह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सिंगरौली, भोपाल जैसे क्षेत्रों में विकास के नाम पर हरियाली खत्म की जा रही है, जिसे कांग्रेस और एनएसयूआई किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर, रीवा सबसे ठंडा, पारा 3.2 डिग्री, कोहरे से यातायात प्रभावित
कॉरपोरेट हितों के लिए प्रकृति की बलि नहीं दी जा सकती
प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉरपोरेट हितों के लिए प्रकृति की बलि नहीं दी जा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण लगातार जंगल काटे जा रहे हैं और पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है। एनएसयूआई छात्रों और युवाओं के साथ मिलकर पेड़ कटाई के हर फैसले का विरोध करेगी और जन-जागरूकता अभियान को और तेज करेगी।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस में नहीं थम रही अंदरूनी कलह,स्थापना दिवस पर मीडिया प्रभारी रहे नदारत, पीसीसी चीफ ने दी सफाई
आंदोलन और व्यापक रूप लेगा
प्रदेश एनएसयूआई प्रभारी रवि दांगी ने कहा कि एक छात्र संगठन के रूप में एनएसयूआई की जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण, शिक्षा और भविष्य से जुड़े मुद्दों पर सबसे आगे खड़ा हो। उन्होंने कहा कि यह पैदल मार्च केवल शुरुआत है और आने वाले समय में यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में नारे लगाए और आम नागरिकों से पेड़ों की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और जोश का माहौल बना ।
Trending Videos
जंगलों का विनाश किया जा रहा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अरावली पर्वतमाला सहित देश और प्रदेश के कई हिस्सों में जिस तरह से जंगलों का विनाश किया जा रहा है, वह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सिंगरौली, भोपाल जैसे क्षेत्रों में विकास के नाम पर हरियाली खत्म की जा रही है, जिसे कांग्रेस और एनएसयूआई किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर, रीवा सबसे ठंडा, पारा 3.2 डिग्री, कोहरे से यातायात प्रभावित
कॉरपोरेट हितों के लिए प्रकृति की बलि नहीं दी जा सकती
प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉरपोरेट हितों के लिए प्रकृति की बलि नहीं दी जा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण लगातार जंगल काटे जा रहे हैं और पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है। एनएसयूआई छात्रों और युवाओं के साथ मिलकर पेड़ कटाई के हर फैसले का विरोध करेगी और जन-जागरूकता अभियान को और तेज करेगी।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस में नहीं थम रही अंदरूनी कलह,स्थापना दिवस पर मीडिया प्रभारी रहे नदारत, पीसीसी चीफ ने दी सफाई
आंदोलन और व्यापक रूप लेगा
प्रदेश एनएसयूआई प्रभारी रवि दांगी ने कहा कि एक छात्र संगठन के रूप में एनएसयूआई की जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण, शिक्षा और भविष्य से जुड़े मुद्दों पर सबसे आगे खड़ा हो। उन्होंने कहा कि यह पैदल मार्च केवल शुरुआत है और आने वाले समय में यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में नारे लगाए और आम नागरिकों से पेड़ों की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और जोश का माहौल बना ।

कमेंट
कमेंट X