राजधानी भोपाल के तलैया और कोहेफिजा थाना क्षेत्र की सीमा पर वीआईपी रोड पर एक युवक ने रील बनाने की सनक में खुद की जिंदगी को दांव पर लगा दिया। युवक सनक में रील बनाने वीआईपी रोड की रेलिंग पर स्टंट करने लगा। जहां स्टंट कर रहा था, वहां बड़े तालाब में कई फीट गहरा पानी है, ऐसे में वह फिसलकर बड़े तालाब में गिरता को जान बचाना मुश्किल हो जाता। पुलिस को सूचना भी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई, लेकिन तलैया और कोहेफिजा थाना पुलिस एक-दूसरे का सीमा क्षेत्र बताते हुए युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जा चुका है। युवक जो स्टंट कर रहा था, उसे कैमरे से कुछ लोग शूट कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- बिजावर जनपद CEO समेत चार पर गिरी गाज, 13.26 लाख रुपये की वसूली का नोटिस, जानें पूरा मामला
भोपाल के वीआईपी रोड पर इस तरह के वीडियो, स्टंट और रील की सनक वाले मामले पहले भी कई बार आ चुके हैं। यह पहला मामला नहीं है। पहले कार्रवाई भी हुई है, लेकिन इस बार तलैया और कोहेफिजा पुलिस की हीलाहवाली की वजह से काई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि इस साल के फरवरी महीने में भी वीआईपी रोड पर एक बाइक पर स्टंट करना दो युवकों को महंगा पड़ गया था। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था। वाहन जब्त कर लिया गया है और चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस ने परिवहन विभाग को पत्र भी लिखा जा चुका है।