राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के आधा दर्जन से अधिक शहरों सहित दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु सहित दर्जन भर सहित बड़े शहरों में अब तक सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने वाले भोपाल के ईरानी गैंग पर पुलिस ने छापा मारा है। देर रात भोपाल डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने एक साथ करोंद क्षेत्र में स्थित अमन कॉलोनी ईरानी डेरे में छापा मारा। छापेमारी कॉम्बिंग गश्त के तहत की गई। पुलिस की इस कार्रवाई में 24 पुरुष आरोपी और 10 महिला अपराधी गिरफ्तार की गई है। एक साथ 34 ईरानी बदमाशों के खिलाफ भोपाल पुलिस की यह कार्रवाई वर्षों बाद की गई है।
कार्रवाई का विरोध करने के लिए अपराधियों ने महिलाओं और बच्चों को आगे किया। लेकिन पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ गई थी, इसलिए टीम में भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को भी शामिल किया गया था। पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए महिलाओं और बच्चों ने पुलिस टीम पर पथराव कर हमले का भरसक प्रयास किया, लेकिन पुलिस तैयार थी। बदमाशों ने कॉलोनी के चारों ओर से पुलिस टीम को घेरकर हमला करने की तैयारी में बाड़ेबंदी कर रहे थे, लेकिन भोपाल पुलिस की बैकअप टीम भी अमन कॉलोनी के बाहर हथियारों के साथ तैयार थी, लेकिन ईरानी बदमाशों का पुलिस टीम पर हमले की योजना पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सकी है। देर रात से शुरू हुई कार्रवाई कई घंटे तक चली।
ये भी पढ़ें- जहरीले सिरप कांड में STF की नौवीं गिरफ्तारी, परासिया के मेडिकल स्टोर संचालक को भेजा जेल
हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने का था लक्ष्य
भोपाल पुलिस मुख्य रूप से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने के लिए पूरी योजना बनाकर पहुंची थी। पुलिस ने छापेमारी में आरोपियों के ठिकानों से एक नकली पिस्तौल, 21 दोपहिया वाहन और 51 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। डीपीसी जोन-4 मयूर खंडेलवाल ने बताया कि नकली पुलिस बनकर अमन कॉलोनी के कुछ बदमाशों द्वारा भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र सहित आसपास के जिलों में कुछ लोगों को ठगने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पकड़ा गया गिरोह मुख्य रूप से बड़े शहरों में बड़ी चोरियां, भोपाल और आसपास के जिलों में मोबाइल और चेन लूट की वारदातों को अंजाम देता है। रविवार अल सुबह हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजू ईरानी को पकड़ने गई थी। डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने घरों की तलाशी लेनी चाही तो महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। वे पुलिसकर्मियों के सामने खड़ी हो गईं। जल्द ही पुरुष भी प्रदर्शन में शामिल होकर हंगामा करने लगे। महिला पुलिसकर्मियों सहित जवानों से खींचातानी करने लगे। तलाशी अभियान के दौरान बदमाश काला ईरानी के घर से एक नकली पिस्तौल मिली। काला ईरानी नकली पुलिस बनकर कई लोगों को ठग चुका है। हालांकि ठगी का शिकार अधिकांश लोगों ने प्रकरण दर्ज नहीं कराया।