Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
fire broke out in Dhani Shyama ki Johri in Loharu, Bhiwani. The fire brigade brought the fire under control
{"_id":"695119993fb3cda5d10036e8","slug":"video-fire-broke-out-in-dhani-shyama-ki-johri-in-loharu-bhiwani-the-fire-brigade-brought-the-fire-under-control-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में लोहारू में ढाणी श्यामा की जोहड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड़ ने पाया आग पर काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में लोहारू में ढाणी श्यामा की जोहड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड़ ने पाया आग पर काबू
लोहारू कस्बे में पिलानी रोड स्थित ढाणी श्यामा की जोहड़ी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग तेजी से फैलती देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना किसी डर के आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
स्थानीय निवासी योगेश शर्मा, ईश्वर शर्मा, मंजीत, प्रदीप, दिक्षु, मयंक, विष्णु बीडीसी, रोहित सहित अन्य लोगों ने काफी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उपलब्ध संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बढ़ती देख सरपंच प्रतिनिधि ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 से ओमप्रकाश, राजेश कुमार, अजय सहित पुलिस कर्मी तथा फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रशासनिक टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से व्यवस्थित ढंग से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कड़ी मेहनत और समन्वय के चलते कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
गौरतलब है कि इस आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। समय रहते प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की जागरूकता के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
आग पर काबू पाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड टीम की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के समय पर पहुंचने और बेहतर तालमेल के कारण नुकसान होने से बच गया। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।