दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप शनिवार शाम पुराने विवाद के चलते दो दोस्तों पर बाइक सवार दो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी भाग गए। दोनों घायल अपने साथी के साथ पहले कोतवाली पहुंचे पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है, जिसमें शनिवार को यह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
एक ही गांव के रहने वाले दोनों पक्ष
जानकारी देते हुए हिरदेपुर निवासी घायल के साथी रोहित पटेल ने बताया कि वह लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। शनिवार शाम अपने दोस्त शुभम अठ्या और नितिन दुबे के साथ बस स्टैंड शराब दुकान के समीप खड़े थे। तभी उसी गांव के रहने वाले पप्पू विश्वकर्मा और सिल्लू रैकवार बाइक से उनके पास पहुंचे। रोहित को दूर हटने के लिए कहा और आरोपियों ने दोनों दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- मंत्री शाह के बयान ने बढ़ाई थी मुसीबत, विरोध के बाद सरकार ने सिंहस्थ में लैंड पुलिंग की जमीन की मुक्त
घायल पहुंचे कोतवाली
घटना के बाद अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद आरोपी भाग निकले। वह अपने दोनों साथियों को कोतवाली लेकर पहुंचा। पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद घायलों का जिला अस्पताल में इलाज शुरू किया गया। घायल नितिन दुबे ने बताया कि उन लोगों का पुराना विवाद था, जिसके चलते यह हमला हुआ है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लगातार तीसरे दिन चाकूबाजी अपराधी शहर में बेखौफ होकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके पहले न्यू दमोह में अपराधियों ने बेखौफ होकर लगातार दो दिन दो युवकों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद शनिवार को यह घटना घटित हो गई।