{"_id":"6950bda01d4236dfae0483b4","slug":"video-decorated-hall-set-up-in-the-grounds-of-bareilly-college-for-the-prakash-parv-of-guru-gobind-singh-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: बरेली कॉलेज के मैदान में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सजाया गया दीवान, निहाल हुई संगत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: बरेली कॉलेज के मैदान में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सजाया गया दीवान, निहाल हुई संगत
सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का पावन प्रकाश पर्व शनिवार को उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान पर सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी की ओर से बरेली की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से मुख्य दीवान सजाया गया। सुबह गुरुद्वारा चौकी चौराहा से कीर्तन करते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पंडाल तक लाया गया। मनप्रीत कौर के साथ सवैया गुरबाणी ग्रुप के बच्चों द्वारा भट्ट साहिबान की वाणी उच्चारण करते हुए गुरु साहब को पालकी साहिब पर सुशोभित किया गया। इसके बाद दीवान की शुरुआत हुई। सुबह से ही संगत का आना-जाना शुरू हो गया। देर शाम तक पूरा मैदान गुरु भक्ति के रंग में रंगा रहा। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे और गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त कीं। कार्यक्रम की शुरुआत आसा की वार के कीर्तन से की गई। दीवान में विश्व प्रसिद्ध भाई बलबीर सिंह, हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर से जसपाल सिंह व भाई दलजीत सिंह गुलाब (हल्द्वानी वाले) ने दिव्य कीर्तन प्रस्तुत किया गया। रागी जत्थों ने गुरु गोबिंद सिंह के जीवन, त्याग और खालसा पंथ की स्थापना के महत्व पर प्रकाश डाला। विश्व विख्यात सिख इतिहासकार डॉ. सुखप्रीत सिंह उधोके ने संगतों को गुरु इतिहास का श्रवण कराया। वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डॉ. विनोद पागरानी आदि ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका। गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह ओबेरॉय, महासचिव हरप्रीत सिंह ने संगत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दलवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, सतवंत सिंह, हरमीत सिंह कपूर, सुरेंद्र सिंह दुआ, प्रो. भूपेंद्र सिंह, परमजीत सिंह दुआ, देवेंद्र सिंह चन्नी, मंजीत सिंह नागपाल आदि का सहयोग रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।