सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News Tweet on RSS stirs political turmoil in Congress, MP Tagore and Digvijay Singh face off

टैगोर के तीखे तेवर: दिग्विजय सिंह ने आरएसएस वाली टिप्पणी पर दी दो टूक सफाई, कांग्रेस के भीतर सियासी बहस तेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 28 Dec 2025 09:14 PM IST
सार

आरएसएस से जुड़े ट्वीट को लेकर कांग्रेस के भीतर मतभेद सामने आए हैं। मणिकम टैगोर के तीखे सवालों के बीच दिग्विजय सिंह को अपनी टिप्पणी पर दोबारा सफाई देनी पड़ी है। चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है...?

विज्ञापन
MP News Tweet on RSS stirs political turmoil in Congress, MP Tagore and Digvijay Singh face off
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट को लेकर पार्टी के भीतर बहस तेज हो गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संगठनात्मक ढांचे से जुड़ी उनकी टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कड़ा एतराज जताया, जिसके बाद दिग्विजय सिंह को एक बार फिर सफाई देनी पड़ी।
Trending Videos


'कांग्रेस को अपनी 140 साल पुरानी विरासत  भरोसा करना चाहिए'
तमिलनाडु के विरुधुनगर से सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मणिकम टैगोर ने कहा कि आरएसएस नफरत फैलाने वाला संगठन है और उससे किसी तरह की सीख लेने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने तीखी तुलना करते हुए कहा कि जैसे अलकायदा जैसे संगठनों से कुछ सीखना संभव नहीं है, वैसे ही आरएसएस से भी सीखने की बात नहीं की जा सकती। टैगोर ने कहा कि कांग्रेस को अपनी 140 साल पुरानी विरासत और आंदोलनकारी परंपरा पर भरोसा करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


मणिकम टैगोर ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने कांग्रेस को नई ऊर्जा दी है और राहुल गांधी जनता के मुद्दों पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे समय में इस तरह के बयान पार्टी की लड़ाई को कमजोर करते हैं और संगठन को नुकसान पहुंचाते हैं।
 

'हर व्यक्ति को अपनी राय रखने का अधिकार है'
इधर, दिल्ली से भोपाल लौटते समय एयरपोर्ट पर दिग्विजय सिंह ने विवाद को ज्यादा तवज्जो न देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी राय रखने का अधिकार है और वह इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। भाजपा में शामिल होने से जुड़े सवाल पर उन्होंने मुस्कराते हुए इसे पूरी तरह खारिज कर दिया।

वहीं, रविवार को दिल्ली में दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि पार्टी में विचारधारा को लेकर कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन का मूल उद्देश्य जमीनी स्तर तक संगठन को मजबूत करना है। राहुल गांधी ने जिला स्तर से जो प्रक्रिया शुरू की है, अब उसे बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Dhar Bhojshala: 'हिंदू समाज बसंत पंचमी पर अखंड पूजा के लिए कटिबद्ध', संगठन के नेताओं ने भरी हुंकार

जानें दिग्विजय सिंह ने क्या लिखा था
गौरतलब है कि शनिवार को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि किस तरह आरएसएस का एक जमीनी स्वयंसेवक संगठन की ताकत के बल पर प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना। उन्होंने इसे संगठन की शक्ति का उदाहरण बताया था। इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस के भीतर संगठन, विचारधारा और रणनीति को लेकर बहस तेज हो गई है, जबकि भाजपा इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर लगातार हमलावर बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed