{"_id":"692a89e1ade707d7b10fcc93","slug":"bhopal-news-only-6-days-left-for-sir-42-uploading-still-pending-in-bhopal-pressure-on-blos-increases-anot-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: SIR के सिर्फ 6 दिन बचे, भोपाल में अभी 42% अपलोडिंग अधर में, बीएलओ पर बढ़ा दबाव, एक और निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: SIR के सिर्फ 6 दिन बचे, भोपाल में अभी 42% अपलोडिंग अधर में, बीएलओ पर बढ़ा दबाव, एक और निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 29 Nov 2025 11:25 AM IST
सार
भोपाल में एसआईआर की रफ्तार धीमी पड़ने से पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शहरी क्षेत्रों में गणना पत्रकों का डिजिटल अपलोड सबसे ज्यादा अटका है और अब बीएलओ के सामने सिर्फ 6 दिन में 42% काम पूरा करने की चुनौती खड़ी हो गई है। इधर भोपाल कलेक्टर ने एक बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
एसआईआर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की प्रक्रिया समय से पीछे चल रही है और अब पूरा सिस्टम अगले छह दिनों के अलर्ट मोड में आ गया है। मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाकर एप पर अपलोड करने का काम सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में अटक गया है, क्योंकि लगातार बदलते पते बीएलओ की सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं। वहीं, गांवों में पते स्थिर रहने से काम तेज़ गति पकड़ रहा है। 4 दिसंबर तक 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करना है, लेकिन अभी भी बड़ा हिस्सा बाकी है। अधिकारी भी तय समय सीमा पर लक्ष्य पूरा होने को लेकर स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं।
एक और बीएलओ तत्काल प्रभाव से निलंबित
इधर भोपाल कलेक्टर ने एक बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के कार्य में लापरवाही और रुचि न लेने के कारण बीएलओ दीपेश पाराशर को सस्पेंड किया गया है। निलंबित बीएलओ गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक 222 पर पदस्थ थे। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कितना हुआ काम, कितना बाकी?
शुक्रवार रात 8 बजे तक जिले के 2029 बीएलओ सिर्फ 57.98% गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर पाए थे। अब 42% काम शेष है, जिसे केवल 6 दिनों में पूरा करना है। जो बीएलओ के लिए बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है। बीएलओ के अनुसार शहर का फैलाव बढ़ने से पुराने पते पर मतदाता नहीं मिल रहे हैं। कई मतदाता सहयोग नहीं कर रहे हैं जिसेस बीएलओ को परेशान होना पड़ रहा है। 2003 का रिकॉर्ड निकालना और मिलान करने में समय लग रहा है। कई घरों में गणना पत्रक मौजूद ही नहीं हैं। साथ नाइट चौपाल में लोग कम संख्या में आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-एमपी में ठंड का यू-टर्न, 12 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे, सुबह कोहरे से विजिबिलिटी घटी
मतदाता ऐसे करें मदद
- समस्या पर 1950 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें
- निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर खुद भी गणना पत्रक अपलोड कर सकते हैं
- किसी भी दुविधा में बीएलओ से सीधा संवाद करें
- अधूरे या गलत भरे पत्रक न दें
यह भी पढ़ें-फार्मेसी काउंसिल कार्यालय भोपाल में हंगामा, स्टाफ पर छात्र को कमरे में बंद कर पीटने का आरोप
जिले की स्थिति एक नजर मे
- कुल मतदाता: 21,25,908
- बांटे गए पत्रक: 20,99,718
- डिजिटाइज्ड: 12,32,507
- शेष: 8,93,401
लक्ष्य समय पर पूरा होने का दावा
उप निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने कहा कि निर्धारित समय-सीमा में 100% अपलोडिंग का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। बीएलओ, सहायक बीएलओ और पर्यवेक्षकों की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है और पूरे अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है।
Trending Videos
एक और बीएलओ तत्काल प्रभाव से निलंबित
इधर भोपाल कलेक्टर ने एक बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के कार्य में लापरवाही और रुचि न लेने के कारण बीएलओ दीपेश पाराशर को सस्पेंड किया गया है। निलंबित बीएलओ गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक 222 पर पदस्थ थे। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कितना हुआ काम, कितना बाकी?
शुक्रवार रात 8 बजे तक जिले के 2029 बीएलओ सिर्फ 57.98% गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर पाए थे। अब 42% काम शेष है, जिसे केवल 6 दिनों में पूरा करना है। जो बीएलओ के लिए बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है। बीएलओ के अनुसार शहर का फैलाव बढ़ने से पुराने पते पर मतदाता नहीं मिल रहे हैं। कई मतदाता सहयोग नहीं कर रहे हैं जिसेस बीएलओ को परेशान होना पड़ रहा है। 2003 का रिकॉर्ड निकालना और मिलान करने में समय लग रहा है। कई घरों में गणना पत्रक मौजूद ही नहीं हैं। साथ नाइट चौपाल में लोग कम संख्या में आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-एमपी में ठंड का यू-टर्न, 12 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे, सुबह कोहरे से विजिबिलिटी घटी
मतदाता ऐसे करें मदद
- समस्या पर 1950 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें
- निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर खुद भी गणना पत्रक अपलोड कर सकते हैं
- किसी भी दुविधा में बीएलओ से सीधा संवाद करें
- अधूरे या गलत भरे पत्रक न दें
यह भी पढ़ें-फार्मेसी काउंसिल कार्यालय भोपाल में हंगामा, स्टाफ पर छात्र को कमरे में बंद कर पीटने का आरोप
जिले की स्थिति एक नजर मे
- कुल मतदाता: 21,25,908
- बांटे गए पत्रक: 20,99,718
- डिजिटाइज्ड: 12,32,507
- शेष: 8,93,401
लक्ष्य समय पर पूरा होने का दावा
उप निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने कहा कि निर्धारित समय-सीमा में 100% अपलोडिंग का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। बीएलओ, सहायक बीएलओ और पर्यवेक्षकों की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है और पूरे अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X