{"_id":"689565c8837c88fca808f9ed","slug":"bhopal-news-retired-ias-s-son-committed-suicide-by-hanging-himself-his-wife-had-left-him-15-years-ago-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: रिटायर्ड आईएएस के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, 15 साल पहले छोड़ गई थी पत्नी; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: रिटायर्ड आईएएस के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, 15 साल पहले छोड़ गई थी पत्नी; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 08 Aug 2025 08:19 AM IST
सार
Bhopal: गुरुवार सुबह कामवाली बाई ने जब सौरभ के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खोला, उन्होंने स्वजनों को सूचना दी तब पिता ने झांककर देखा तो सौरभ फंदे से लटके थे।
विज्ञापन
खुदकुशी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित गौतमनगर में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश भार्गव के बेटे सौरभ भार्गव ने गुरुवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक महिला किरायेदार का नाम और उसका फोन नंबर लिखा है। महिला एमपीनगर स्थित उनकी एक दुकान किराये लिए थी। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। साथ ही उनके मोबाइल की डिटेल खंगाल रही है।
49 वर्षीय सौरभ भार्गव रिटायर्ड आईएएस के पुत्र हैं, वह गौतमनगर में दो मंजिला मकान में रहते थे। सौरभ घर से ही शेयर मार्केट का काम करते थे। यहां पर उनके साथ माता-पिता रहते हैं। सौरभ की पत्नी करीब 15 साल पहले उनको छोड़कर चली गईं। गुरुवार सुबह कामवाली बाई ने जब सौरभ के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खोला, उन्होंने स्वजनों को सूचना दी तब पिता ने झांककर देखा तो सौरभ फंदे से लटके थे।
पढे़ं: जर्जर स्कूल भवनों ने खोली सरकारी शिक्षा व्यवस्था की पोल, राशन दुकान और किचन शेड में चल रही पढ़ाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवा दिया है। सुसाइड नोट में सौरभ ने उनकी एमपीनगर स्थित दुकान को किराये पर लिए महिला किरायेदार नयन मल्होत्रा का नाम और उसका फोन नंबर लिखा है। साथ ही अपने माता-पिता से माफी मांगी है। पुलिस आत्महत्या के कर्म को जानने के लिए महिला किराएदार से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है I
Trending Videos
49 वर्षीय सौरभ भार्गव रिटायर्ड आईएएस के पुत्र हैं, वह गौतमनगर में दो मंजिला मकान में रहते थे। सौरभ घर से ही शेयर मार्केट का काम करते थे। यहां पर उनके साथ माता-पिता रहते हैं। सौरभ की पत्नी करीब 15 साल पहले उनको छोड़कर चली गईं। गुरुवार सुबह कामवाली बाई ने जब सौरभ के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खोला, उन्होंने स्वजनों को सूचना दी तब पिता ने झांककर देखा तो सौरभ फंदे से लटके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: जर्जर स्कूल भवनों ने खोली सरकारी शिक्षा व्यवस्था की पोल, राशन दुकान और किचन शेड में चल रही पढ़ाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवा दिया है। सुसाइड नोट में सौरभ ने उनकी एमपीनगर स्थित दुकान को किराये पर लिए महिला किरायेदार नयन मल्होत्रा का नाम और उसका फोन नंबर लिखा है। साथ ही अपने माता-पिता से माफी मांगी है। पुलिस आत्महत्या के कर्म को जानने के लिए महिला किराएदार से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है I

कमेंट
कमेंट X