{"_id":"683f10509a7bb4c5b70c6dbc","slug":"bhopal-news-the-miscreant-ran-away-after-robbing-the-mobile-phone-of-a-young-man-walking-on-foot-2025-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: पैदल जा रहे युवक का मोबाइल फोन लूटकर भागा बदमाश, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: पैदल जा रहे युवक का मोबाइल फोन लूटकर भागा बदमाश, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 03 Jun 2025 08:40 PM IST
सार
भोपाल में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। रोज ही फोन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शाहजहांनाबाद इलाके में फर्नीचर व्यवसायी मुबीन अली से सिंधी कॉलोनी रोड पर अज्ञात बदमाश ने मोबाइल फोन लूट लिया और गली में भाग निकला। वहीं, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सुयश तिवारी का मोबाइल चार्जिंग के दौरान चोरी हो गया।
विज्ञापन
अपराध। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांनाबाद इलाके में सामान खरीदने के लिए पैदल जा रहे एक युवक के हाथ से बदमाश मोबाइल फोन लूटकर भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मुबीन अली (35) बागउमराव दूल्हा ऐशबाग में रहता है और फर्नीचर का काम करता है। रविवार को वह सामान खरीदने के लिए पुराने शहर गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शाहजहांनाबाद स्थित सिंधी कालोनी रोड स्थित धर्मशाला के पास से निकल रहा था। इसी दौरान पीछे से आए बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और पास की गली में भाग निकला। मुबीन ने बदमाश का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार की देर रात को उसने थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन से गायब हो गया फोन
इधर सुयश तिवारी नामक युवक रीवा जाने के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इस दौरान उसने ओवर ब्रिज पर चार्जिंग पाइंट पर अपना मोबाइल फोन लगाया और वाशरूम चला गया। वापस आया तो चार्जिंग पाइंट पर लगा उसका मोबाइल चोरी हो चुका था। चोरी गए मोबाइल की कीमत 14 हजार रुपये बताई गई है।
ये भी पढ़ें- झूठे नाम से महिला से प्यार, फिर बलात्कार और धर्म परिवर्तन का दबाव, महिला से लाखों रुपए झटके
ब्रिज के नीचे रखा हजारों का सामान चोरी
गांधी नगर थानांतर्गत एयरपोर्ट रोड ब्रिज के नीचे से चोर लाईटें और कापर वायर समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसी प्रकार कोहेफिजा थानांतर्गत लालघाटी ओवर ब्रिज के नीचे से केबिल बॉक्स और पाइप समेत अन्य सामान चोरी हो गया। दोनों ही मामलों में अक्षय सिंधे ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर जहांगीराबाद थानांतर्गत एमवीएम कालेज के पास अब्दुल अतीक का बगल में रखा मोबाइल फोन चोरी हो गया। चोरी गए मोबाइल की कीमत छह हजार रुपये बताई गई है।

कमेंट
कमेंट X