सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Women demonstrated simultaneously at 25 places against love jihad

Bhopal News: लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने 25 स्थानों पर किया एक साथ प्रदर्शन, कहा- इस षड्यंत्र से बचना होगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 02 May 2025 09:34 PM IST
सार

Bhopal: प्रदर्शन में हिन्दू समाज की महिलाएं, युवतियां एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। प्रदर्शनकारी लव जिहाद विरोधी नारे लिखे बोर्ड और भगवा ध्वज लिए हुई थीं। प्रदर्शन कर रही महिलाएं एवं युवतियां लव जिहाद के दोषियों को फांसी की  सजा दिलाने और पीडि़ताओं को न्याय दिलाने के नारे लगा रही थीं।

विज्ञापन
Bhopal News: Women demonstrated simultaneously at 25 places against love jihad
प्रदर्शन करती महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल में लव जिहाद के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। दरिंदगी व हैवानियत के रोज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सकल हिंदू समाज की महिलाओं ने शुक्रवार को भोपाल में लव जिहाद के खिलाफ एक साथ 25 स्थानों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन में दर्जन भर से अधिक हिंदू संगठनों और हजारों की संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की। सभी सामाजिक संगठनों और हिंदु युवतियों और महिलाओं ने एक स्वर में आवाज उठाई कि हम सब को मिलकर हिंदू युवतियों को लव जिहाद से बचाना होगा। लव जिहाद के पुतले को फांसी पर चढ़ाया गया और इनके आरोपियों को भी फांसी दिए जाने की मांग की गई है। 
Trending Videos


अलग-अलग 25 प्रदर्शनों को अलग-अलग वक्ताओं-महिलाओं ने संबोधित किया। सभी ने कहा कि हिन्दू लड़कियों और महिलाओं को योजनापूर्वक फंसाकर लव जिहाद का शिकार बनाने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है। लव जिहाद कर हिन्दू परिवारों की बेटियों को धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण करने,  नशे की तरफ धकेलने और दूसरी लड़कियों को इसका शिकार बनाने के लिए साथ लेकर आने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भोपाल में एक निजी कॉलेज की घटना इसका बड़ा और जघन्य उदाहरण है। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर टीआईटी कॉलेज लव जिहाद कांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: पत्नी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत; खबर मिलते ही पति ने भी निगला जहरीला पदार्थ, हालत नाज़ुक    

वक्ताओं ने कहा कि भोपाल की एक निजी कॉलेज में मुस्लिम लड़कों द्वारा नाम छिपाकर हिन्दू लड़कियों से दोस्ती कर और फिर झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया गया। नशे की आदी बनाकर इन लड़कियों को दूसरी लड़कियों को लाने के लिए मजबूर किया गया। आरोपी मुसलमान लड़के इन लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वेबसाइट्स पर बेचने की तैयारी कर रहे थे। हिन्दू समाज की महिलाओं और बेटियों को लव जिहाद के इस अघोषित आक्रमण से बचाने के लिए जागरुक करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। उन्हें यह पता होना चाहिए कि नाम पूछकर हत्या  करने वाले और नाम बदलकर झूठे प्रेमजाल में फंसाने वाले एक ही मानसिकता के लोग हैं। 


बड़ी संख्या में सम्मिलित हुईं महिलाएं 
प्रदर्शन में हिन्दू समाज की महिलाएं, युवतियां एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। प्रदर्शनकारी लव जिहाद विरोधी नारे लिखे बोर्ड और भगवा ध्वज लिए हुई थीं। प्रदर्शन कर रही महिलाएं एवं युवतियां लव जिहाद के दोषियों को फांसी की  सजा दिलाने और पीडि़ताओं को न्याय दिलाने के नारे लगा रही थीं।



इन 25 स्थानों पर हुए प्रदर्शन 
भोपाल के प्रमुख 25 स्थानों गांधी नगर, करोंद चौराहा, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नादरा बस स्टैंड, वाजपेयी नगर, अशोका गार्डन, सोमवारा कफ्र्यूू वाली माता चौराहा, लालघाटी, बैरागढ़, लिली टॉकीज, रोशनपुर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 10 नंबर मोर्केट, बीमा कुंज, पिपलानी, अयोध्या  नगर, आनंद नगर, भारत माता चौराहा, नेहरू नगर चौराहा, ऑरा मॉल, बावडिय़ा चौराहा, बागसेवनिया, नीलबड़ और अवधपुरी चौराहे पर प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम की झलकियां
  • - प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने अपने हाथों में भगवा ध्वज थाम रखे थे।
  • - प्रदर्शनकारी लव जिहाद के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए नारे लगा रही थीं।
  • - कई स्थानों पर महिलाओं और युवतियों ने रैली निकालकर भी विरोध प्रदर्शन किया।
  • -लालघाटी चौराहा और अन्य स्थानों पर छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
  • - नादरा बस स्टैंरड पर जिहादियों के पुतलों को प्रतीकात्मक रूप से फांसी पर लटकाया गया था।
  • - लव जिहाद की घटनाओं को लेकर महिलाओं और युवतियों में भारी आक्रोश देखा गया।
  • - 10 नंबर मार्केट सहित कुछ स्थानों पर प्रदर्शन के बाद उपस्थित लोगों को लव जिहाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलायी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed