{"_id":"6777ece8ecdd05995c08d4a8","slug":"bhopal-political-war-erupts-over-the-disposal-of-union-carbide-s-waste-in-pithampur-congress-leaders-make-al-2025-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: यूनियन कार्बाइड का कचरा का पीथमपुर में नष्ट करने को लेकर छिड़ी सियासी जंग,कांग्रेस नेताओं ने लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: यूनियन कार्बाइड का कचरा का पीथमपुर में नष्ट करने को लेकर छिड़ी सियासी जंग,कांग्रेस नेताओं ने लगाए आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Fri, 03 Jan 2025 07:29 PM IST
सार
पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को नष्ट करने को लेकर जंग छिड़ गई है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला किया। और कई आरोप भी लगाए है।
विज्ञापन
पीसीसी में जीतू पटवारी की प्रेसवार्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को नष्ट करने को लेकर जंग छिड़ गई है जहां क्षेत्रीय स्तर पर लोग विरोध कर रहे है। शुक्रवार को हालात यहां तक बन गया कि प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इसके बाद प्रदेश के सियासत में भूचाल आ गया कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला किया। जीतू पटवारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कचरा डिस्पोज को लेकर भूमाफिया का खेल चल रहा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी दो लोगों की आग लगाने की घटना को निंदनीय बताया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पीथमपुर की जनता न्याय मांग रही है। कचरे के बहाने भाजपा की अंदरूनी लड़ाई आम जनता की जान पर जोखिम में डालकर नहीं होना चाहिए।
इसके पीछे भूमाफिया का खेल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि हमने एक माह पहले से आग्रह किया कि युनियन काबाईड का कचरा है, इसके पीछे भूमाफिया का जो खेल है, कचरा डिस्पोजल को लेकर जो बाते सामने आयी हैं, उससे सरकार को बचना चाहिए था, लेकिन सरकार उससे नहीं बच सकी। आनन-फानन, रातों-रात कचरे को यहां से वहां डंप किया गया, रात्रि में दो बजे पता चला कि कचरा जायेगा, कचरा पहुंचाने की किसी को कानों कान खबर नहीं लगी, ऐसा क्यों? पटवारी ने कहा कि प्रदेश के काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जो धार के प्रभारी मंत्री हैं वे कहते हैं हमें पता ही नहीं चला। इंदौर के प्रभारी मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी हैं, क्या हालात बन गये हैं कि लोग मोहन यादव को जगाने के लिए खुद को आग के हवाले कर रहे हैं। इतनी निर्लज्ज और निकम्मी सरकार है ये कि लोग खुद को आग लगा रहे हैं। ये बहुत ही दुख का विषय है। जैसा मैंने कल इंदौर में सुमित्रा महाजन जी से मुलाकात कर आग्रह किया था कि जब तक इसका टेक्नीकल सत्यापन नहीं होता है, कचरे को रोकना चाहिए।
सभी पक्षों को विश्वास लेकर बढ़ाएं कदम
पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का विरोध कर रहे दो युवकों ने आज आत्मदाह का प्रयास किया और वे बुरी तरह झुलस गए। मैं दोनों युवकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 से मेरा आग्रह है कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। इसलिए सभी पक्षों को विश्वास में लेकर ही इस पर आगे कोई क़दम बढ़ाया जाए। इंदौर और पीथमपुर में सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिक तथा कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता इस कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। इसलिए जनभावनाओं और जन स्वास्थ्य को निगाह में रखते हुए ही कोई क़दम उठाना बेहतर होगा।
भाजपा नेताओं ने दी हवा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीथमपुर मुद्दे पर ट्वीट कर कहा, पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के विरोध को भाजपा नेताओं ने हवा दी है। पीथमपुर की जनता न्याय मांग रही है। कचरे के बहाने BJP की अंदरूनी लड़ाई आम जनता की जान को जोखिम में डालकर नहीं होना चाहिए। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने के खिलाफ लोगों का आंदोलन चरम पर है! CM ने लोगों से अपील की कि मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। कचरे का निपटारा वैज्ञानिक तरीके से हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा। जबकि, असल बात ये है कि ये सारा विरोध BJP के बड़े नेताओं की ही देन है! @KailashOnline ने ही इस विरोध को हवा दी और कहा कि जनता की सेहत के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। जब तक जनप्रतिनिधि इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाते कि इस कचरे से स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं है। उन्होंने तो कचरा पीथमपुर लाने का भी विरोध किया था!इसलिए बेहतर होगा कि @DrMohanYadav51 जनता को ज्ञान देने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं को समझाएं। जब BJP नेता ही संतुष्ट नहीं हैं, तो CM किससे अपील कर रहे हैं! मामले का राजनीतिकरण भी बीजेपी नेताओं देन है। कहीं इस बहाने मौन_यादव जी से कोई राजनीतिक खुन्नस तो नहीं निकाली जा रही!
Trending Videos
इसके पीछे भूमाफिया का खेल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि हमने एक माह पहले से आग्रह किया कि युनियन काबाईड का कचरा है, इसके पीछे भूमाफिया का जो खेल है, कचरा डिस्पोजल को लेकर जो बाते सामने आयी हैं, उससे सरकार को बचना चाहिए था, लेकिन सरकार उससे नहीं बच सकी। आनन-फानन, रातों-रात कचरे को यहां से वहां डंप किया गया, रात्रि में दो बजे पता चला कि कचरा जायेगा, कचरा पहुंचाने की किसी को कानों कान खबर नहीं लगी, ऐसा क्यों? पटवारी ने कहा कि प्रदेश के काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जो धार के प्रभारी मंत्री हैं वे कहते हैं हमें पता ही नहीं चला। इंदौर के प्रभारी मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी हैं, क्या हालात बन गये हैं कि लोग मोहन यादव को जगाने के लिए खुद को आग के हवाले कर रहे हैं। इतनी निर्लज्ज और निकम्मी सरकार है ये कि लोग खुद को आग लगा रहे हैं। ये बहुत ही दुख का विषय है। जैसा मैंने कल इंदौर में सुमित्रा महाजन जी से मुलाकात कर आग्रह किया था कि जब तक इसका टेक्नीकल सत्यापन नहीं होता है, कचरे को रोकना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी पक्षों को विश्वास लेकर बढ़ाएं कदम
पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का विरोध कर रहे दो युवकों ने आज आत्मदाह का प्रयास किया और वे बुरी तरह झुलस गए। मैं दोनों युवकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 से मेरा आग्रह है कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। इसलिए सभी पक्षों को विश्वास में लेकर ही इस पर आगे कोई क़दम बढ़ाया जाए। इंदौर और पीथमपुर में सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिक तथा कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता इस कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। इसलिए जनभावनाओं और जन स्वास्थ्य को निगाह में रखते हुए ही कोई क़दम उठाना बेहतर होगा।
भाजपा नेताओं ने दी हवा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीथमपुर मुद्दे पर ट्वीट कर कहा, पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के विरोध को भाजपा नेताओं ने हवा दी है। पीथमपुर की जनता न्याय मांग रही है। कचरे के बहाने BJP की अंदरूनी लड़ाई आम जनता की जान को जोखिम में डालकर नहीं होना चाहिए। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने के खिलाफ लोगों का आंदोलन चरम पर है! CM ने लोगों से अपील की कि मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। कचरे का निपटारा वैज्ञानिक तरीके से हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा। जबकि, असल बात ये है कि ये सारा विरोध BJP के बड़े नेताओं की ही देन है! @KailashOnline ने ही इस विरोध को हवा दी और कहा कि जनता की सेहत के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। जब तक जनप्रतिनिधि इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाते कि इस कचरे से स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं है। उन्होंने तो कचरा पीथमपुर लाने का भी विरोध किया था!इसलिए बेहतर होगा कि @DrMohanYadav51 जनता को ज्ञान देने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं को समझाएं। जब BJP नेता ही संतुष्ट नहीं हैं, तो CM किससे अपील कर रहे हैं! मामले का राजनीतिकरण भी बीजेपी नेताओं देन है। कहीं इस बहाने मौन_यादव जी से कोई राजनीतिक खुन्नस तो नहीं निकाली जा रही!

कमेंट
कमेंट X