Bhopal Crime: साली के एकतरफा प्यार में साढू ने की युवक की हत्या, 'क्राइम पेट्रोल' देखकर रची साजिश; जानें मामला
Bhopal Crime: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटनास्थल पर चूड़ी और श्रृंगार का सामान फेंक दिया, जिससे ऐसा लगे कि हत्या किसी प्रेमी ने की है। इतना ही नहीं, उसने मृतक के परिजनों और ठेकेदार को भी गुमराह करने की कोशिश की।
विस्तार
भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या का आरोप मृतक के साढू पर है, जो उसकी पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था। आरोपी ने उसे रास्ते का कांटा समझकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई भाग गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब मृतक की पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
गला दबाकर हत्या के बाद मुंबई भागा आरोपी
डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने बताया कि मृतक कृष्णा कॉलोनी में पीजीबीटी कॉलेज के पास किराए के मकान में रहता था। वह मूल रूप से अहमदाबाद, गुजरात का निवासी था। पुलिस ने मुखबिरों की मदद से हत्या की जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि उसका साढू का अक्सर आना-जाना था। पुलिस ने जब आरोपी को मुंबई के घाटकोपर इलाके से पकड़ा और पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
ये भी पढ़ें: राजधानी में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
पत्नी से जबरन संबंध बनाने का बना रहा था दबाव
जांच में पता चला कि आरोपी मृतक की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था और उसे अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रहा था। जब मृतक को इस बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद लाश को सुनसान जगह छोड़कर मुंबई भाग गया।
'क्राइम पेट्रोल' देखकर बनाई हत्या की साजिश
आरोपी नवरतन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसने टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ और वेब सीरीज ‘भोकाल’ देखकर अपराध करने और बचने के तरीके सीखे। वह मुंबई से ट्रेन में भोपाल आते समय मोबाइल फोन बंद कर लिया था, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। हत्या से पहले उसने इलाके की रैकी की और फिर किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन से सोनू को बुलाया।
पत्नी की भूमिका संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है। अगर वह भी साजिश में शामिल पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।

कमेंट
कमेंट X