{"_id":"692a6a2dfff2c1bd7a0d93e8","slug":"chanderi-eco-retreat-2025-begins-cm-says-this-program-will-give-a-new-identity-to-crafts-and-culture-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंदेरी इको रिट्रीट–2025 शुरू: सीएम बोले-यह कार्यक्रम शिल्प और संस्कृति को नई पहचान देगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंदेरी इको रिट्रीट–2025 शुरू: सीएम बोले-यह कार्यक्रम शिल्प और संस्कृति को नई पहचान देगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 29 Nov 2025 09:06 AM IST
सार
चंदेरी में इको रिट्रीट–2025 की भव्य शुरुआत ने इतिहास, कला और बुनाई परंपरा को एक मंच पर जीवंत कर दिया। तीन महीनों तक चलने वाला यह आयोजन पर्यटकों को संस्कृति, फैशन और एडवेंचर का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।
विज्ञापन
सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदेरी में इको रिट्रीट–2025 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इसमें चंदेरी की ऐतिहासिक धरोहर, पारंपरिक बुनाई, कला और पर्यटन को एक मंच पर प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन से भेजे संदेश में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भी चंदेरी जैसे शिल्प केंद्रों को नई पहचान दिला रही है। उन्होंने कहा कि चंदेरी की साड़ी को मिला जीआई टैग बुनकरों के लिए बड़ी उपलब्धि है और इको रिट्रीट से उनकी आजीविका को नया बल मिलेगा।
ये भी पढ़ें- सुविधा: सांची रेलवे स्टेशन पर कटड़ा अंडमान एक्सप्रेस और विदिशा पर संपर्क क्रांति एक्सप्रदेश का हॉल्ट
मुख्यमंत्री ने बताया कि चंदेरी का इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित करती है। तीन महीनों के लिए स्थापित टेंट सिटी देश–विदेश के पर्यटकों को नए अनुभवों से भरपूर यात्रा प्रदान करेगी। इको रिट्रीट के दौरान लाइव वीविंग, हैंडलूम प्रदर्शन, बॉयर–सेलर मीट, व्यंजन मेला और लाइट–एंड–साउंड शो जैसे कार्यक्रम चंदेरी की कला और संस्कृति को वैश्विक मंच देंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस का हमला, वोट रक्षक अभियान की घोषणा, बैठक में बनी रणनीति
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय संचार एवं उत्तर–पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। उन्होंने कहा कि चंदेरी केवल एक स्थान नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा का वह अध्याय है जहां इतिहास, स्थापत्य और अद्वितीय बुनाई परंपरा आज भी जीवित है। उन्होंने बताया कि चंदेरी की साड़ी अपनी पारदर्शी बुनावट और महीन जरी कढ़ाई के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है। उद्घाटन के बाद “Threads of Time: The Chanderi Saga” फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें FabIndia, Taneria, Itokri और Noize Jeans जैसे ब्रांडों ने चंदेरी वस्त्र पर आधारित कलेक्शन पेश किए।
ये भी पढ़ें- विश्वरंग–2025 टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव: CM डॉ.यादव बोले-भाषा और संस्कृति एक-दूसरे की पूरक
इको रिट्रीट में पर्यटक एडवेंचर स्पोर्ट्स, स्थानीय व्यंजनों, किड्स जोन और इंडोर–आउटडोर गेम्स का आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम में मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, ब्रजेंद्र सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- सुविधा: सांची रेलवे स्टेशन पर कटड़ा अंडमान एक्सप्रेस और विदिशा पर संपर्क क्रांति एक्सप्रदेश का हॉल्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने बताया कि चंदेरी का इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित करती है। तीन महीनों के लिए स्थापित टेंट सिटी देश–विदेश के पर्यटकों को नए अनुभवों से भरपूर यात्रा प्रदान करेगी। इको रिट्रीट के दौरान लाइव वीविंग, हैंडलूम प्रदर्शन, बॉयर–सेलर मीट, व्यंजन मेला और लाइट–एंड–साउंड शो जैसे कार्यक्रम चंदेरी की कला और संस्कृति को वैश्विक मंच देंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस का हमला, वोट रक्षक अभियान की घोषणा, बैठक में बनी रणनीति
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय संचार एवं उत्तर–पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। उन्होंने कहा कि चंदेरी केवल एक स्थान नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा का वह अध्याय है जहां इतिहास, स्थापत्य और अद्वितीय बुनाई परंपरा आज भी जीवित है। उन्होंने बताया कि चंदेरी की साड़ी अपनी पारदर्शी बुनावट और महीन जरी कढ़ाई के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है। उद्घाटन के बाद “Threads of Time: The Chanderi Saga” फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें FabIndia, Taneria, Itokri और Noize Jeans जैसे ब्रांडों ने चंदेरी वस्त्र पर आधारित कलेक्शन पेश किए।
ये भी पढ़ें- विश्वरंग–2025 टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव: CM डॉ.यादव बोले-भाषा और संस्कृति एक-दूसरे की पूरक
इको रिट्रीट में पर्यटक एडवेंचर स्पोर्ट्स, स्थानीय व्यंजनों, किड्स जोन और इंडोर–आउटडोर गेम्स का आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम में मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, ब्रजेंद्र सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कमेंट
कमेंट X