सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Emotional new experiment: Tribute to former CM late Pt. Ravi Shankar Shukla on his birth anniversary in Vidhan

भावपूर्ण नव प्रयोग: विधानसभा में पूर्व CM स्व. पं.रविशंकर शुक्ल की जयंती पर नमन,सीएम ने अध्यक्ष का जताया आभार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sat, 02 Aug 2025 05:08 PM IST
सार

मध्यप्रदेश विधानसभा में शनिवार को पं. रविशंकर शुक्ल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह आयोजन विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर हुआ, जिससे अब पूर्व मुख्यमंत्रियों की जयंती मनाने की परंपरा शुरू हुई।

विज्ञापन
Emotional new experiment: Tribute to former CM late Pt. Ravi Shankar Shukla on his birth anniversary in Vidhan
सीएम डॉ. यादव विधानसभा में पूर्व सीएम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती पर शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पुंष्पाजलि का आयोजन किया गया। यह आयोजन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर किया गया। इसी के साथ विधानसभा में दिवंगत मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्षों की जयंती मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कई मंत्रीगण, विधायक और विधानसभा सचिवालय के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पं. रविशंकर शुक्ल का चित्र सेंट्रल हॉल में सजाया गया, जिस पर सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  Bhopal News: दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक डैम में डूबा, गुनगा इलाके में हुआ हादसा; पुलिस जांच में जुटी
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पं. रविशंकर शुक्ल ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में विकास की नींव रखी थी। उन्हीं के विजन पर आज मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस परंपरा की शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यह नवाचार किया है। सीएम ने कहा कि इस अवसर पर कांग्रेस के सदस्यों को भी होना चाहिए था, लेकिन वह नहीं आए। सीएम ने कहा कि इस कार्य के लिए अध्यक्ष की प्रशंसा होनी चाहिए।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश गठन के बाद पहले मुख्यमंत्री रहे पं. रविशंकर शुक्ल ने प्रदेश के विकास के लिए आधारभूत रूप से जो कार्य आरंभ किया, उस नींव पर ही प्रदेश के वर्तमान स्वरूप ने आकार लिया है।

ये भी पढ़ें-  मालेगांव केस: कोर्ट से बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा का बयान, कहा- भगवा, हिंदुत्व और सनातन की हुई विजय

विधानसभा अध्यक्ष की पहल
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अब हर वर्ष प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्षों की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया जाएगा। पं. शुक्ल का जीवन हमें सेवा, समर्पण और विकास की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश राज्य का गठन हुआ। प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल जी के जीवन और संघर्ष से हम सभी प्रेरणा लेते हैं। आज उनकी जयंती है, उन्हें स्मरण कर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने की शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें।

ये भी पढ़ें-  Mp weather: MP में कल से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, आज हल्की बारिश का अलर्ट, अब तक 28 इंच गिर चुका पानी

इन जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में खेल मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक राम निवास शाह, विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी. सिंह समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-  मध्यप्रदेश में बाढ़ राहत अभियान जारी: अब तक 3,628 लोग और 94 मवेशियों का रेस्क्यू, 28.49 करोड़ की राहत राशि वितरित
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed