सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   They trick innocent people into marrying them by pretending to be fake brides and then extorting cash

फर्जी मैरिज ब्यूरो: भोले-भाले लोगों को शादी का झांसा देकर दिखाते नकली दुल्हन, इस काम के नाम पर ऐंठ लेते नकदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: भोपाल ब्यूरो Updated Wed, 10 Dec 2025 11:03 PM IST
सार

भोपाल में फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाने वाले गिरोह ने मध्यप्रदेश, यूपी और राजस्थान के लोगों को शादी का झांसा देकर 24–25 हजार रुपए ऐंठे। झांसी के युवक से ठगी से मामला खुला। आरोपी नकली दुल्हन दिखाकर पैसे लेते थे और फोन बंद कर गायब हो जाते थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। 

विज्ञापन
They trick innocent people into marrying them by pretending to be fake brides and then extorting cash
फोटो पर्चा और थाने का
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल में एक फर्जी मैरिज ब्यूरो को संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। इस मैरिज ब्यूरो के नाम पर भोपाल के साथ मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अविवाहित लोगों को शादी के नाम पर ठगा जा रहा था। मामले का खुलासा होने के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। इस ठग गिरोह ने अब तक दस से अधिक लोगों को दुल्हन दिलाने यानी शादी कराने के नाम पर ठग चुका है।

Trending Videos


छोला थाना पुलिस के अनुसार यह गिरोह अपने थाना क्षेत्र में ठगी कर रहा था। ठग गिरोह खुद को “शादी कराएंगे” वाली एजेंसी बताकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाता था। बस स्टैंड, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में शादी के लिए “लड़की उपलब्ध” वाले पर्चे बांटे जाते थे। इन पर्चों में भरोसा दिलाया जाता कि केवल थोड़ा-सी राशि देकर रजिस्ट्रेशन कराते ही उपयुक्त लड़की से शादी करवा दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


झांसी के युवक को ठगा, तब हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार झांसी निवासी पिंटू साहू नाम के युवक को फोन पर शादी कराने का भरोसा दिलाया गया। जालसाजों ने पिंटू से कहा कि भोपाल आ जाओ। यहां आने के बाद कहा कि पैसे देकर रजिस्ट्रेशन कराकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फरियादी से 25 हजार रुपए के करीब रजिस्ट्रेशन के नाम पर ऐंठ लिए गए। इसके बाद यह गिरोह किसी गांव में ले जाकर एक लड़की को दिखाते थे, जिसकी शादी करने की बात करते थे। हालांकि वह लड़की महिला होती थी और उसकी शादी पहले ही हो चुकी होती थी। कई बार वह बच्चों की मां भी होती थी।

पिंटू को भी शादी कराने का झांसा देकर भोपाल बुलाया गया और छोला थाना क्षेत्र के ग्राम माहौली ले जाया गया। यहां योजना के तहत एक युवती को दिखाया गया और उससे वेरिफिकेशन के नाम पर 24 हजार रुपए वसूल लिए गए। इसके बाद उसे शादी की तारीख दी गई। शादी की तारीख पास आते ही पिंटू ने जब उक्त फोन पर पर फोन किया तो वह फोन लगातार बंद आने लगा। इसके बाद वह दोबारा भोपाल आया तो देखा तो छोला थाना क्षेत्र के जिस कमरे में फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालित किया जा रहा, वहां ताला लटका हुआ था।

सभी फरियादियों से एक ही तरीके से की ठगी
थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह अब तक करीब दस से अधिक लोगों से ठगी कर चुका है। हर मामले में 25 हजार रुपए के करीब राशि ऐंठ लेते थे। इसके बाद आरोपी नाम बदलकर दूसरे शिकार से बात करते थे। आरोपियों ने हर किसी से 24-25 हजार लेकर शादी का भरोसा दिया गया, फिर गायब हो जाते थे। जांच में सामने आया कि एक ठग महिला का राम रोशन खान है और आरोपी का नाम उत्तम खान। अन्य आरोपियों के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

फोटो पर्चा और थाने का

फोटो पर्चा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed