{"_id":"5ffffd714c36f647ec0771c2","slug":"five-year-old-innocent-baby-girl-was-punished-for-playing-near-the-car-in-ayodhya-nagar-of-bhopal-madhya-pradesh-beaten-and-soaked-in-blood","type":"story","status":"publish","title_hn":"भोपाल: कार के पास खेल रही थी पांच साल की मासूम, पीट-पीटकर किया खून से लथपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भोपाल: कार के पास खेल रही थी पांच साल की मासूम, पीट-पीटकर किया खून से लथपथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Thu, 14 Jan 2021 06:40 PM IST
विज्ञापन
भोपाल में मार-मारकर बच्ची का किया बुरा हाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में इंजीनियरिंग के एक छात्र को अपनी कार के पास पांच साल की मासूम बच्ची का खेलना फूटी आंख न सुहाया। छात्र को कार के पास उस छेटी से बच्ची का खेलना इतन नागवार गुजरा कि उसने मार-मार कर बच्ची का बुरा हाल कर दिया। ऐसे में जब घायल बच्ची अपने घर की ओर भागने लगी, तब भी आरोपी का मन नहीं भरा। उसने बच्ची को दौड़ाकर पकड़ लिया और फिर से उसकी पिटाई कर दी। उसकी क्रूरता यहीं पर खत्म नहीं होती, आरोपी ने बच्ची के घर में घुसकर भी उसे चांटे मारे।
Trending Videos
बेरहमी से की पिटाई
पुलिस के मुताबिक, अयोध्या नगर की इंडस मुस्कान कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहने वाली बच्ची बुधवार शाम करीब छह बजे अपने पड़ोसी शिवराज की कार के पास खेल रही थी। तभी शिवराज का बेटा राहुल आया और बच्ची को चांटे मारने लगा। इससे मासूम बच्ची जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसने बच्ची की पिटाई भी कर दी। ऐसे में वह अपने घर की ओर भागी तो आरोपी वहां भी पहुंच गया और दोबारा उसे पीटने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मार-मारकर बहाया खून, केस दर्ज
पांच साल की मासूम की चीख-पुकार जब उसके घर वालों ने सुनी तो उसकी हालत देखकर दंग रह गए। उनकी बच्ची खून से लथपथ थी। इस घटना से गुस्साए बच्ची के परिजन अयोध्या नगर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में राहुल के अलावा उसके पिता को भी आरोपी बनाया गया है, क्योंकि घटना के समय वह भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को नहीं रोका।
सेना से रिटायर हो चुका है आरोपी का पिता
पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल 22 साल का है। वह बच्ची के पड़ोस में ही रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है जबकि आरोपी के पिता शिवराज सिंह सेना से रिटायर हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X