सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP AQI: After Diwali, the air in Madhya Pradesh turned toxic, with Gwalior, Sagar and Mandideep among the most

MP AQI: दिवाली के बाद मध्य प्रदेश में जहरीली हुई हवा, ग्वालियर, सागर और मंडीदीप सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Wed, 22 Oct 2025 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार

MPPCB के ताजा आंकड़ों के अनुसार, ग्वालियर, सागर और मंडीदीप जैसे शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब स्थिति में है। विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में गिरावट, त्योहारों के बाद का धुआं, और हवा की कम गति इस प्रदूषण के पीछे मुख्य कारण है।

MP AQI: After Diwali, the air in Madhya Pradesh turned toxic, with Gwalior, Sagar and Mandideep among the most
Air Pollution In MP: दीपावली के बाद प्रदूषित एमपी की हवा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। MPPCB के ताजा आंकड़ों के अनुसार, ग्वालियर, सागर और मंडीदीप जैसे शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब स्थिति में है। विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में गिरावट, त्योहारों के बाद का धुआं, और हवा की कम गति इस प्रदूषण के पीछे मुख्य कारण है।मध्य प्रदेश के शहरों में हवा का यह हाल आने वाले दिनों में और बिगड़ सकता है यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए। आम नागरिकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
Trending Videos


प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी ने बताया यह कारण
दूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी बृजेश शर्मा का कहना है कि दिवाली के दौरान आतिशबाजी, तापमान में गिरावट और हवा की धीमी गति जैसे कारणों ने प्रदूषण के स्तर को और बढ़ा दिया है। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय हवा में घुली धूल और धुएं की मात्रा अधिक है, जिससे सांस लेने में तकलीफ महसूस की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


 
बच्चों और बुजुर्गों को घर में ही रखें
पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. प्रराग शर्मा का कहना है कि हवा में मौजूद PM2.5 और PM10 जैसे महीन कण सीधे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, हृदय रोग और अन्य सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए जानलेवा हो सकती है। बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से बचाएं।

 शहरवार AQI स्थिति (MPPCB के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 की सुबह)

शहर    AQI    श्रेणी


ग्वालियर    302    बहुत खराब 
सागर    231    बहुत खराब 
मंडीदीप    220    बहुत खराब 
जबलपुर    206    खराब 
पीथमपुर    180    खराब 
बैतूल    167    खराब 
इंदौर    161    खराब 
भोपाल    156    खराब  
देवास    137    मध्यम
कटनी    110    मध्यम

प्रदूषण के तीन प्रमुख कारण
1- मौसम ने भी साथ नहीं दिया, हवा स्थिर दीपावली की रात हवा की गति केवल 8 से 10 किमी/घंटा रही। सामान्यतः यह 40 किमी होती। ठंडी और स्थिर हवा के कारण धुआं ऊपर नहीं उठा, जमीन के पास ही जमा हो गया।
2. पटाखा व्यापारी संघ के के अनुसार, इस बार 10 करोड़ रु. का कारोबार हुआ, जो पिछले साल के 9 करोड़ की तुलना में 10% ज्यादा है।
3. भोपाल में सिर्फ एक दिन फॉगिंग और पानी का छिड़काव दीपावली की रात फॉगिंग और पानी का छिड़काव केवल 19 वाहनों से किया गया। पिछले साल दशहरे के बाद से लगातार उपाय किए थे।

यह भी पढ़ें-प्रदेश के दक्षिणी जिलों में बदला मौसम, 15 जिलों में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, ठंडी रातें,गर्म दिन

प्रमुख शहरों की स्थिति और विशेषज्ञ राय
ग्वालियर (AQI 302): इस समय MP का सबसे प्रदूषित शहर। यहां हवा “बहुत खराब” स्थिति में है। बुज़ुर्गों, बच्चों और हृदय/सांस के रोगियों के लिए ये स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है।
सागर और मंडीदीप: तेजी से बढ़ते औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। प्रशासन से कड़े कदमों की मांग उठ रही है।
भोपाल और इंदौर: आमतौर पर अपेक्षाकृत साफ रहने वाले शहर अब "खराब" AQI श्रेणी में पहुंच चुके हैं। कलेक्टरेट और अन्य व्यस्त इलाकों में प्रदूषण ज्यादा है।

यह भी पढ़ें-आज होगी गोवर्धन पूजा, जानें इसका पौराणिक महत्व और पूजा-विधि; ये है शुभ मुहूर्त


 डॉक्टरों की सलाह
-सुबह और शाम घर से बाहर निकलने से बचें।
-मास्क (N-95) पहनें।
-भाप और पानी का सेवन बढ़ाएं।
-श्वसन रोग, अस्थमा, हृदय संबंधी समस्या वालों को सतर्क रहना चाहिए।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed