{"_id":"68f8456c043a7eff3107f63a","slug":"mp-news-cm-says-promise-of-rs-250-for-ladli-behna-yojana-on-bhai-dooj-will-be-fulfilled-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम बोले-भाईदूज पर लाड़ली बहना योजना में 250 रुपए की राशि देने का वादा होगा पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम बोले-भाईदूज पर लाड़ली बहना योजना में 250 रुपए की राशि देने का वादा होगा पूरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 22 Oct 2025 08:16 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना में भाईदूज पर 250 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक आपदा के लिए 1800 करोड़ की राहत राशि प्रदान करने की भी बात कही।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में बहनों, युवाओं, किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहनों को भाईदूज के अवसर पर लाड़ली बहना योजना में 250 रुपए की राशि देने का वादा पूरा किया जा रहा है। अब बहनों के योजना के अंतर्गत 1500 रुपए प्राप्त होंगे। भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा की तरह लाड़ली बहनों को यह राशि योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी लाड़ली बहनों को भाईदूज की बधाई भी दी।
ये भी पढ़ें- MP News: भावांतर योजना में 9.36 लाख किसानों का पंजीयन, सीएम बोले- प्रक्रिया में किसानों को कष्ट ना हो
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के त्यौहार सौगात देने का अवसर बने हैं। इस क्रम में किसानों को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के लिए 1800 करोड़ की राहत राशिजिलों में दी गई। प्रत्येक क्षेत्र में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, पीला मोजेक जैसी समस्याओं का सर्वे करवाकर किसानों को मदद पहुंचाई गई। इसके लिए जिलों में आवश्यक प्रबंधन किया गया। सरकार अन्नदाता के जीवन में आए कष्ट में उसके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को ईदगाह हिल्स में निर्धन बेटियों के साथ दीपावली मनाने के बाद टीवी चैनल प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- बेटियां प्रदेश का गौरव, उनके जीवन को सुखी बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: भावांतर योजना में 9.36 लाख किसानों का पंजीयन, सीएम बोले- प्रक्रिया में किसानों को कष्ट ना हो
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के त्यौहार सौगात देने का अवसर बने हैं। इस क्रम में किसानों को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के लिए 1800 करोड़ की राहत राशिजिलों में दी गई। प्रत्येक क्षेत्र में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, पीला मोजेक जैसी समस्याओं का सर्वे करवाकर किसानों को मदद पहुंचाई गई। इसके लिए जिलों में आवश्यक प्रबंधन किया गया। सरकार अन्नदाता के जीवन में आए कष्ट में उसके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को ईदगाह हिल्स में निर्धन बेटियों के साथ दीपावली मनाने के बाद टीवी चैनल प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- बेटियां प्रदेश का गौरव, उनके जीवन को सुखी बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी