{"_id":"6892ced8868504353f0efde4","slug":"mp-assembly-monsoon-session-discussion-on-eight-bills-including-jan-vishwas-amendment-today-issues-related-t-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Assembly Monsoon Session: जन विश्वास संशोधन समेत आठ विधेयकों पर चर्चा आज, किसानों से जुड़ा मुद्दा भी उठेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Assembly Monsoon Session: जन विश्वास संशोधन समेत आठ विधेयकों पर चर्चा आज, किसानों से जुड़ा मुद्दा भी उठेगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 06 Aug 2025 09:11 AM IST
सार
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जन विश्वास संशोधन विधेयक समेत कुल 8 विधेयकों पर करीब 5 घंटे चर्चा की जाएगी। साथ ही, किसानों पर बिजली बिल से जुड़ी पेनल्टी और अवैध कनेक्शन के नाम पर ब्याज वसूली का मुद्दा भी सदन में उठाया जाएगा।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश विधानसभा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का बुधवार को आठवां दिन है। विधानसभा में जन विश्वास संशोधन समेत आठ विधेयकों पर चर्चा होगी। साथ ही किसानों के अवैध कनेक्शन बनाकर पेनल्टी और वसूले जा रहे ब्याज का मुद्दा भी उठेगा। प्रश्नकाल के बाद सदन में चार ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें विधायक राजेंद्र कुमार ने अमरपाटन के उमराही माधूरियान की भूमि को राजस्व अभिलेखों में शासन के नाम दर्ज न किए जाने का मुद्दा उठाया है। विधायक अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर मंडी के इंटीग्रेटेड पैक हाउस में चोरी की घटना से उत्पन्न स्थिति को लेकर ध्यान आकर्षित किया है। विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडोरी क्षेत्र के विद्यालयों के जर्जर भवनों को लेकर चिंता जताई है। विधायक गायत्री राजे पवार ने देवास क्षेत्र से बहने वाली नदी में केमिकल युक्त औद्योगिक अपशिष्ट के मिलने से उत्पन्न स्थिति का मुद्दा उठाया है।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- किसान उत्पादक संगठन सिर्फ खरीदी तक सीमित न रहें, प्रसंस्करण कर लाभ कमाएं
आठ विधेयकों पर पांच घंटे तक चर्चा प्रस्तावित
विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार सदन में 8 विधेयकों पर लगभग पांच घंटे तक चर्चा प्रस्तावित है। इनमें मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक पर 30 मिनट, जन विश्वास संशोधन विधेयक पर 1 घंटा, माध्यस्थम अधिकरण संशोधन विधेयक पर 30 मिनट, समाज के कमजोर वर्गों के लिए विधिक सहायता और सलाह विधेयक पर 30 मिनट, भारतीय स्टांप संशोधन विधेयकपर 30 मिनट, जिस्ट्रीकरण (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक पर 1 घंटा और भारतीय स्टांप (मध्यप्रदेश द्वितीय संशोधन) विधेयक पर 30 मिनट चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें- MP News: विधानसभा में जन विश्वास संशोधन विधेयक 2025 समेत चार विधेयक प्रस्तुत, आज होगी चर्चा
किसानों के बिजली बिल विवाद पर विधानसभा में होगी विशेष चर्चा
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान नियम 142 के तहत कांग्रेस विधायक महेश परमार प्रदेश में किसानों से जुड़े एक अहम मुद्दे को सदन में उठाएंगे। विधायक परमार उन स्थितियों पर चर्चा करेंगे, जहां किसानों पर बिजली मामलों में जुर्माना लगाया गया है और अवैध कनेक्शन के नाम पर ब्याज की वसूली की जा रही है। इस विषय पर आधे घंटे तक विशेष चर्चा निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें- MP News: मुरैना में 600 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को हरी झंडी, सहकारिता को तकनीकी दक्षता देने नई सेल का गठन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- किसान उत्पादक संगठन सिर्फ खरीदी तक सीमित न रहें, प्रसंस्करण कर लाभ कमाएं
आठ विधेयकों पर पांच घंटे तक चर्चा प्रस्तावित
विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार सदन में 8 विधेयकों पर लगभग पांच घंटे तक चर्चा प्रस्तावित है। इनमें मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक पर 30 मिनट, जन विश्वास संशोधन विधेयक पर 1 घंटा, माध्यस्थम अधिकरण संशोधन विधेयक पर 30 मिनट, समाज के कमजोर वर्गों के लिए विधिक सहायता और सलाह विधेयक पर 30 मिनट, भारतीय स्टांप संशोधन विधेयकपर 30 मिनट, जिस्ट्रीकरण (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक पर 1 घंटा और भारतीय स्टांप (मध्यप्रदेश द्वितीय संशोधन) विधेयक पर 30 मिनट चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें- MP News: विधानसभा में जन विश्वास संशोधन विधेयक 2025 समेत चार विधेयक प्रस्तुत, आज होगी चर्चा
किसानों के बिजली बिल विवाद पर विधानसभा में होगी विशेष चर्चा
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान नियम 142 के तहत कांग्रेस विधायक महेश परमार प्रदेश में किसानों से जुड़े एक अहम मुद्दे को सदन में उठाएंगे। विधायक परमार उन स्थितियों पर चर्चा करेंगे, जहां किसानों पर बिजली मामलों में जुर्माना लगाया गया है और अवैध कनेक्शन के नाम पर ब्याज की वसूली की जा रही है। इस विषय पर आधे घंटे तक विशेष चर्चा निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें- MP News: मुरैना में 600 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को हरी झंडी, सहकारिता को तकनीकी दक्षता देने नई सेल का गठन

कमेंट
कमेंट X