{"_id":"68b6d5f973895555fc0e37aa","slug":"mp-crime-news-young-girl-brutally-murdered-in-bhopal-wedding-scheduled-in-two-months-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"बुझी 'रोशनी': नीचे सोता रहा परिवार, ऊपर किसी ने काटा बेटी का गला, डोली से पहले उठी अर्थी; जून में हुई थी सगाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुझी 'रोशनी': नीचे सोता रहा परिवार, ऊपर किसी ने काटा बेटी का गला, डोली से पहले उठी अर्थी; जून में हुई थी सगाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 02 Sep 2025 05:56 PM IST
सार
Bhopal Crime News: राजधानी में 19 साल की युवती की उसी के घर में गला काटकर हत्या कर दी गई। नीचे सो रहे परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह उसका शव कमरे में मिला। दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी। इससे पहले युवती की हत्या ने कई सवाल खड़े दिए हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है।
विज्ञापन
भोपाल में युवती की हत्या, दो महीने बाद होनी थी शादी।
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल के टीटी नगर स्थित पंचशील नगर में रहने वाली एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई। युवती का शव मंगलवार की सुबह उसके कमरे से बरामद हुआ। घटनास्थल पर ही एक ब्लेड पड़ी मिली, जिससे उसका गला काटा गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवती का गला किसने काटा, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। युवती की हत्या किसने की, घर में कैसे घुसा और कैसे बाहर निकला, इन सभी पहलुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
Trending Videos
युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी। पड़ोसियों ने बताया कि दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी। पुलिस आरोपियों की शादी, दोस्ती, एकतरफा प्यार सहित सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि रोशनी पुत्री एजाज (19) पंचशील नगर में रहती थी। बारहवीं तक पढ़ाई करने के बाद वह घर पर ही रहती थी। उसके पिता फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं, जबकि अन्य परिजन चक्की चलाते हैं। सोमवार की रात परिवार वालों के साथ भोजन करने के बाद रोशनी मकान की छत पर बने अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी, जबकि माता-पिता और भाई नीचे वाले कमरे में थे।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तक वह नीचे नहीं आई, तो परिजन देखने पहुंचे। छत पर जाने वाला दरवाजा बंद होने के कारण पड़ोसी की छत से ऊपर पहुंचे। कमरे में रोशनी का शव पड़ा मिला और गला कटा हुआ था। गला कटने के कारण कमरे में काफी मात्रा में खून फैला हुआ था।
ये भी पढ़ें: जल जीवन मिशन को रफ्तार, इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड का विकास, बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम से घटनास्थल का परीक्षण कराया और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी, जिससे घटना के कारणों का खुलासा हो सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बीते जून महीने में उसकी सगाई हुई थी और आने वाले अक्टूबर महीने में शादी होने वाली थी। परिवार वाले रोशनी की शादी की तैयारियां कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: साथी को मरने के लिए छोड़कर भागे दगाबाज दोस्त, साथ बैठकर पी रहे थे शराब, हादसा हुआ तो हुए फरार

कमेंट
कमेंट X