सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Announcement of opening of college in Tyonda, CM said- Ganjbasoda is moving on the path of developmen

MP News: त्योंदा में कॉलेज खोलने की घोषणा, सीएम बोले- विरासत से विकास के पथ पर अग्रसर है गंजबासौदा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sun, 23 Nov 2025 07:27 PM IST
सार

विदिशा जिले के गंजबासौदा में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 54 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंजबासौदा विरासत से विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और सरकार जनता के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है।

विज्ञापन
MP News: Announcement of opening of college in Tyonda, CM said- Ganjbasoda is moving on the path of developmen
विदिशा के कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदिशा जिले के गंजबासौदा में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 54 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने 32 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बने 150 बिस्तरीय नवीन सिविल अस्पताल का लोकार्पण किया और कहा कि गंजबासौदा विरासत से विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: मौलाना मदनी के बयान पर मंत्री सारंग का तीखा हमला, बोले- तुष्टिकरण और देशद्रोह की राजनीति बर्दाश्त नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विदिशा जिला राष्ट्रवादी विचारधारा का केंद्र रहा है और राजमाता सिंधिया, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्रद्धेय सुषमा स्वराज जैसी महान विभूतियों की कर्मभूमि रहा है। आज यह क्षेत्र कृषि, उद्योग और व्यापार-व्यवसाय में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार अन्नदाता, गरीब, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सनातन संस्कृति के सर्वे सुखिनः, सर्वे संतु निरामयाः और वसुधैव कुटुंबकम् के भाव के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और जनकल्याण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं, जिनमें त्योंदा में कॉलेज खोलना, ग्यारसपुर को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करना, गंजबासौदा नगर पालिका की सीमा बढ़ाना तथा गंजबासौदा में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज शुरू करना शामिल है।  

ये भी पढ़ें-  MP News: पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने तीन दिवसीय कार्यशाला कल से, दो हजार से जनप्रतिनिधि व अधिकारी होंगे शामिल

किसानों और महिलाओं के कल्याण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी जोड़ो अभियान के तहत सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने, भावांतर योजना से किसानों को उचित मूल्य दिलाने और 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदी सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी गई है, वहीं, उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं को 5 हजार रुपये प्रतिमाह उपलब्ध कराने की दिशा में नारी सशक्तिकरण योजना लागू की जा रही है। युवाओं के रोजगार और बेहतर भविष्य के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें-  MP News: ग्रीनको कंपनी मुख्यालय का भ्रमण कर सीएम बोले-ग्रीन एनर्जी है राष्ट्र के विकास का सबसे मजबूत स्तंभ

प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी : शिवराज
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विकास की गति को आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो रही है। प्रदेश में कृषि-उद्योग क्षेत्र में अपार संभावनाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और नशा मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया। इसके बाद बासौदा नगर में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री चौहान का स्थानीय नागरिकों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर दोनों नेताओं के प्रति आभार और उत्साह व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed