सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: CM Dr. Yadav said - The positive impact of Madhya Pradesh's industrial development momentum was visib

MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- दावोस में नजर आया मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास की गति का सकारात्मक प्रभाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 22 Jan 2026 10:10 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दावोस में मध्यप्रदेश के तेज औद्योगिक विकास और निवेश अनुकूल नीतियों का सकारात्मक असर साफ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि राज्य नवकरणीय ऊर्जा, उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

MP News: CM Dr. Yadav said - The positive impact of Madhya Pradesh's industrial development momentum was visib
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में पिछले दो वर्षों में हुए तेज औद्योगिक विकास का सकारात्मक प्रभाव वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस में साफ तौर पर दिखाई दिया। दावोस में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों, उद्योगपतियों और व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठकों के बाद मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि निवेश, उद्योग और नवाचार को लेकर मध्यप्रदेश के प्रति वैश्विक निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में भारत का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ है। आज भारत सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले एक से डेढ़ वर्ष में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इस बदलाव के दौर में मध्य प्रदेश भी देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में शामिल हो रहा है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  Bhopal News: खाद्य भवन के नाम पर 150 पेड़ों पर खतरा, कर्मचारियों-पर्यावरणविदों का चिपको आंदोलन
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश का पावर हब बन चुका है। राज्य में सोलर, विंड और पंप स्टोरेज परियोजनाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है। ओंकारेश्वर बांध के जल क्षेत्र में फ्लोटिंग सोलर परियोजना के माध्यम से बिजली उत्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही 32 लाख किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराकर उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि मध्य प्रदेश देश में नवकरणीय ऊर्जा से सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराने वाला राज्य बन गया है, जिसे समझने और अपनाने में अन्य राज्य और देश भी रुचि दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  Bhopal News: PM मोदी को जीतू पटवारी ने लिखा पत्र,MP में संस्थागत भ्रष्टाचार का आरोप,CM से इस्तीफा लेने की मांग

दावोस में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मालदीव के मंत्री और अर्थशास्त्री डॉ. मोहम्मद सईद से भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने टूरिज्म, मत्स्य पालन, आईटी और हेल्थ सेक्टर में साझेदारी की संभावनाओं पर विचार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार मालदीव के साथ मिलकर औद्योगिक और व्यापारिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही मालदीव की यात्रा कर निवेश और विकास की नई संभावनाओं को तलाशेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के पास पर्याप्त लैंड बैंक, बिजली और मजबूत परिवहन व्यवस्था है। देश के मध्य में स्थित होने के कारण राज्य की लॉजिस्टिक स्थिति भी निवेशकों के लिए अनुकूल है। कृषि, पोल्ट्री और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में कई निवेश प्रस्तावों पर एमओयू हुए हैं और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- MP News: वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान, कांग्रेस का वोटर लिस्ट से नाम काटने की साजिश का आरोप,आयोग पहुंचे PCC चीफ

एमपी सबसे युवा राज्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश देश के उन तीन राज्यों में शामिल है, जिन्होंने सबसे तेज औद्योगिक गति हासिल की है, और इनमें मध्य प्रदेश सबसे युवा राज्य है। बीते दो वर्षों में राज्य सरकार के प्रयासों से बेरोजगारी दर घटकर लगभग एक प्रतिशत तक आ गई है। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम अब साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed