{"_id":"6848fb98c4302c49f40f733e","slug":"mp-news-cm-mohan-yadav-said-about-raja-raghuvanshi-murder-case-this-incident-is-a-lesson-for-the-society-2025-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बोले सीएम मोहन यादव- यह घटना समाज के लिए एक सबक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बोले सीएम मोहन यादव- यह घटना समाज के लिए एक सबक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 11 Jun 2025 09:14 AM IST
सार
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने प्रदेशभर में गहरी संवेदनात्मक प्रतिक्रिया को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे समाज के लिए एक सीख और चेतावनी बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी अहम होती है और विवाह जैसे निर्णयों में परिवारों को गहराई से सोचने की आवश्यकता है।
विज्ञापन
सीएम डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए सीख देने वाली घटना बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनम रघुवंशी-राजा रघुवंशी की यह घटना समाज के लिए एक सबक होने के साथ-साथ बहुत ही दर्दनाक है। इससे आगे के लिए हमें कई सारे सबक मिलते हैं। उन्होंने कहा कि जब दो परिवार विवाह के जरिए एक साथ आते हैं, तो सभी पहलुओं को बहुत सावधानी से देखने और समझने की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें- MP: कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के बाद दो कैबिनेट बैठक से नदारद रहे, पर तीसरी बैठक में शामिल हुए मंत्री विजय शाह
ख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को इतने दूर जाने देने के लिए भी विचार करने की जरूरत है। मैं इस घटना से बहुत आहत हूं। इस बयान के साथ उन्होंने परिजनों और समाज से संवेदनशीलता और जिम्मेदारीपूर्वक व्यवहार करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि यह बहुत कष्टकारी घटना है।
ये भी पढ़ें- MP: बारिश से पहले बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने की तैयारियों के निर्देश,जिलाें में प्रभारी मंत्री करेंगे समीक्षा
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP: कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के बाद दो कैबिनेट बैठक से नदारद रहे, पर तीसरी बैठक में शामिल हुए मंत्री विजय शाह
विज्ञापन
विज्ञापन
ख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को इतने दूर जाने देने के लिए भी विचार करने की जरूरत है। मैं इस घटना से बहुत आहत हूं। इस बयान के साथ उन्होंने परिजनों और समाज से संवेदनशीलता और जिम्मेदारीपूर्वक व्यवहार करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि यह बहुत कष्टकारी घटना है।
ये भी पढ़ें- MP: बारिश से पहले बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने की तैयारियों के निर्देश,जिलाें में प्रभारी मंत्री करेंगे समीक्षा

कमेंट
कमेंट X