सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Congress attacks allegations of irregularities in voter list, announces Vote Rakshak campaign, strate

MP News: मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस का हमला, वोट रक्षक अभियान की घोषणा, बैठक में बनी रणनीति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Fri, 28 Nov 2025 08:45 PM IST
सार

कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दों पर प्रेसवार्ता कर कई आरोप लगाए। इससे पहले राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में पार्टी ने आगामी चुनावी रणनीति, संगठन सुदृढ़ीकरण और वोट रक्षक अभियान’जैसी तैयारियों की रूपरेखा पेश की। कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सभी मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया।

विज्ञापन
MP News: Congress attacks allegations of irregularities in voter list, announces Vote Rakshak campaign, strate
पीसीसी में प्रेसवार्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन में आज कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ी और फर्जीवाड़े को लेकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस अवसर पर पार्टी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और सभी मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए ‘वोट रक्षक अभियान’ की घोषणा की। इससे पहले राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आगामी चुनावी रणनीति और संगठन सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा उपस्थित रहे।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

वास्तविक मतदाता केवल चार, लेकिन सूची में 108 नाम
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले बीएलओ घर-घर जाकर सही तरीके से फॉर्म भरवाते थे, मगर अब संवैधानिक जिम्मेदारी से हटकर काम हो रहा है। उन्होंने नरेला विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि एक मकान में वास्तविक मतदाता केवल चार हैं, लेकिन सूची में 108 नाम जोड़ दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार यदि किसी घर में 10 से ज्यादा मतदाता दिखते हैं, तो आरओ को मौके पर जाकर सत्यापन करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि 2023 और 2025 में तैनात सभी बीएलओ, एईआरओ और आरओ पर कार्रवाई की जाए, क्योंकि इन अधिकारियों ने फर्जी मतदाता जोड़े हैं। दिग्विजय सिंह ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा  यह मत समझिए कि आप बच जाएंगे। ईमानदारी से काम कीजिए, किसी दबाव में मत आइए। अगर गलत सूची तैयार की और हमने उसका प्रमाण दे दिया, तो भाजपा भी आपको नहीं बचाएगी।



14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पात्र मतदाताओं के नाम गायब हैं या गलत ढंग से स्थानांतरित किए जा रहे हैं। इसी के विरोध में कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें-कोहेफिजा क्षेत्र में खुलेआम तलवारबाजी, युवक की चार उंगलियां काटी; तीन आरोपी गिरफ्तार


कांग्रेस का वोट रक्षक अभियान’ शुरू
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की साजिशों के बीच कांग्रेस मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर बूथ पर Booth Level Agent नियुक्त करेगी। ये मतदाता सूची की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से न कटे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम सूची में नहीं होंगे या जानबूझकर हटाए गए हैं, उनका नाम कांग्रेस द्वारा पुनः जोड़ा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कई क्षेत्रों से कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायतें आ रही हैं। इसे रोकने के लिए पार्टी ‘वोट रक्षक अभियान’ शुरू कर रही है। उन्होंने बताया कि हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए जाएंगे, जो ‘वोट रक्षक’ की तरह काम करते हुए मतदाता सूची पर पूरी निगरानी रखेंगे।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस में जिला संगठन मंत्री की नियुक्तियों पर विवाद,प्रदेश प्रभारी ने रद्द किया पीसीसी चीफ का आदेश

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
कांग्रेस कार्यालय में राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आगामी चुनावी रणनीति और संगठन सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व सांसद मिनाक्षी नटराजन, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, सत्यनारायण पटेल, हिना कांवरे, चंदन यादव, उषा नायडू, संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे, संगठन महामंत्री संजय कामले, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी, सेवादल संगठक अवनीश भार्गव, विधायक आरिफ मसूद और प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन सुदृढ़ीकरण, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, मतदाता सूची पुनरीक्षण और जमीनी स्तर पर कांग्रेस की मजबूती बढ़ाने के उपायों पर गहन चर्चा की गई। सभी नेताओं ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और आगामी चुनावी तैयारियों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed