{"_id":"692ec8dd6d61e70800050d1f","slug":"mp-news-congress-attacks-cm-s-two-year-review-pcc-chief-says-congress-will-do-public-review-of-departments-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: CM की दो वर्षीय समीक्षा पर कांग्रेस का हमला, PCC चीफ बोले कांग्रेस करेगी विभागों की सार्वजनिक समीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: CM की दो वर्षीय समीक्षा पर कांग्रेस का हमला, PCC चीफ बोले कांग्रेस करेगी विभागों की सार्वजनिक समीक्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 02 Dec 2025 04:41 PM IST
सार
मुख्यमंत्री की दो वर्षीय विभागीय समीक्षा घोषणा पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री की समीक्षा महज दिखावा है। उन्होंने कहा कांग्रेस सभी विभागों की समीक्षा करेगी। उन्होंने इसे लेकर सभी मंत्रियों को चुनौती भी दी है।
विज्ञापन
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रेसवार्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंत्रियों और विभागों की दो वर्ष की समीक्षा करने की घोषणा पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कड़ा प्रहार किया है। मंगलवार को भोपाल में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बयान को दिखावटी समीक्षा बताया और कहा कि मुख्यमंत्री को सबसे पहले अपने ही गृह विभाग का आकलन करना चाहिए, जिसे देश के गृह मंत्रालय ने आधिकारिक रिपोर्ट में सबसे निकम्मा बताया था। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस अब सभी विभागों और मंत्रियों की सार्वजनिक समीक्षा करेगी और पूरे प्रदेश के सामने उनका काला चिट्ठा रखेगी। साथ ही उन्होंने मंत्रियों को चुनौती दी कि यदि कोई खुद को ईमानदार मानता है, तो कांग्रेस उसके विभाग की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी। पटवारी ने कहा जनता सब देख रही है। अब दिखावटी समीक्षा और बहानों का समय खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री जी अपने मंत्रिमंडल को जवाब दें, जनता को नहीं।
नकली बीज, EOW जांच और CAG रिपोर्ट
कांग्रेस अध्यक्ष ने कृषि विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नकली बीज घोटाले, परमिट दुरुपयोग, बीमा कंपनियों की मिलीभगत और CAG की टिप्पणियों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पूछा क्या मुख्यमंत्री कृषि मंत्री पर कार्रवाई की हिम्मत दिखाएंगे?पटवारी ने शिक्षा विभाग को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 50 लाख बच्चे स्कूल शिक्षा प्रणाली से गायब हैं, जबकि विभाग का बजट 7,000 करोड़ से बढ़कर 37,000 करोड़ पहुँच गया। बच्चे कम कैसे हुए और पैसा कहां गया इसका जवाब मंत्री दें।
यह भी पढ़ें-किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस ने सरकार पर किया प्रहार, चिड़िया चुग गई खेत की झांकी के साथ पहुंचे विधायक
टोल बंद करने का दावा झूठा
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा टोल बंद करने का दावा गलत निकला, क्योंकि सभी टोल पहले की तरह संचालित हो रहे हैं। उन्होंने पूछा क्या परिवहन मंत्री इस्तीफा देंगे? उपार्जन घोटाले, सहकारिता विभाग में अनियमितताओं और पंचायतों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री इन मामलों पर लगातार मौन हैं। स्वास्थ्य विभाग पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही से 26 बच्चों की मौत हुई, नकली दवाइयों और कुपोषण पर सरकार उदासीन है। CAG की 500 पन्नों की रिपोर्ट भी विभाग की नाकामी का आईना है।
यह भी पढ़ें-नगरीय विकास योजना 2026-27 तक जारी, 500 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर; सीएम यादव का निर्णय
भ्रष्टाचार के कारण सड़कें धंस रही हैं और पुल 90 डिग्री तक झुक रहे
PWD की परियोजनाओं पर पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण सड़कें धंस रही हैं और पुल 90 डिग्री तक झुक रहे हैं। उन्होंने सवाल किया क्या मुख्यमंत्री PWD मंत्री से इस्तीफा लेने का साहस रखेंगे? भाजपा का एक भी विधायक यह साबित करके दिखा दे कि उसके क्षेत्र में एक भी काम बिना रिश्वत के होता है। यह 40% कमीशन की सरकार है, जहां सत्ता का मुखिया अलीबाबा और बाकी मंत्री चालीस चोर की तरह काम कर रहे हैं।
Trending Videos
नकली बीज, EOW जांच और CAG रिपोर्ट
कांग्रेस अध्यक्ष ने कृषि विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नकली बीज घोटाले, परमिट दुरुपयोग, बीमा कंपनियों की मिलीभगत और CAG की टिप्पणियों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पूछा क्या मुख्यमंत्री कृषि मंत्री पर कार्रवाई की हिम्मत दिखाएंगे?पटवारी ने शिक्षा विभाग को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 50 लाख बच्चे स्कूल शिक्षा प्रणाली से गायब हैं, जबकि विभाग का बजट 7,000 करोड़ से बढ़कर 37,000 करोड़ पहुँच गया। बच्चे कम कैसे हुए और पैसा कहां गया इसका जवाब मंत्री दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस ने सरकार पर किया प्रहार, चिड़िया चुग गई खेत की झांकी के साथ पहुंचे विधायक
टोल बंद करने का दावा झूठा
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा टोल बंद करने का दावा गलत निकला, क्योंकि सभी टोल पहले की तरह संचालित हो रहे हैं। उन्होंने पूछा क्या परिवहन मंत्री इस्तीफा देंगे? उपार्जन घोटाले, सहकारिता विभाग में अनियमितताओं और पंचायतों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री इन मामलों पर लगातार मौन हैं। स्वास्थ्य विभाग पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही से 26 बच्चों की मौत हुई, नकली दवाइयों और कुपोषण पर सरकार उदासीन है। CAG की 500 पन्नों की रिपोर्ट भी विभाग की नाकामी का आईना है।
यह भी पढ़ें-नगरीय विकास योजना 2026-27 तक जारी, 500 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर; सीएम यादव का निर्णय
भ्रष्टाचार के कारण सड़कें धंस रही हैं और पुल 90 डिग्री तक झुक रहे
PWD की परियोजनाओं पर पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण सड़कें धंस रही हैं और पुल 90 डिग्री तक झुक रहे हैं। उन्होंने सवाल किया क्या मुख्यमंत्री PWD मंत्री से इस्तीफा लेने का साहस रखेंगे? भाजपा का एक भी विधायक यह साबित करके दिखा दे कि उसके क्षेत्र में एक भी काम बिना रिश्वत के होता है। यह 40% कमीशन की सरकार है, जहां सत्ता का मुखिया अलीबाबा और बाकी मंत्री चालीस चोर की तरह काम कर रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X