{"_id":"692c17d51e7477b5260a358e","slug":"mp-news-controversy-escalates-over-maulana-mahmood-madani-s-statement-vhp-bajrang-dal-protest-in-bhopal-dem-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मौलाना महमूद मदनी के बयान पर विवाद बढ़ा, VHP-बजरंग दल का भोपाल में प्रदर्शन, कानूनी कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मौलाना महमूद मदनी के बयान पर विवाद बढ़ा, VHP-बजरंग दल का भोपाल में प्रदर्शन, कानूनी कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 30 Nov 2025 03:40 PM IST
सार
भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के ‘जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा’ बयान के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर पुतला दहन कर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे देश और हिंदू समाज का अपमान बताया।
विज्ञापन
प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा कथन को लेकर प्रदेश में विरोध तेज हो गया है। रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए मदनी का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने पुतले पर जूते-चप्पलों की माला पहनाई और नारेबाजी करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई।
पुतले पर चप्पल-मार, पोस्टरों पर क्रॉस के साथ विरोध
प्रदर्शनकारी मौलाना मदनी मुर्दाबाद लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे और पुतले पर जूते फेंकते हुए अपना रोष व्यक्त किया। कई कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों पर मार्कर से क्रॉस बनाकर मदनी के बयान का विरोध जताया। कुछ पोस्टरों पर भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा जैसे नारे भी लिखे गए।
देश, संविधान और हिंदू समाज का अपमान
VHP के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौहान ने कहा कि मदनी का बयान देश और हिंदू समाज के खिलाफ है। उन्होंने पूछा, “वे कहते हैं कि जुल्म होगा तो जिहाद होगा… तो बताएं जुल्म कहां हो रहा है?” चौहान ने आरोप लगाया कि मदनी जैसे बयान मुस्लिम युवाओं को उकसाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम, सुप्रीम कोर्ट और संविधान को लेकर लगातार आपत्तियां जताकर समाज में अलगाव फैलाने की कोशिश हो रही है।
यह भी पढ़ें-एमपी में ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, 14 शहर 10 डिग्री से नीचे,भोपाल में लगातार दूसरे दिन शीतलहर
राष्ट्रीय स्वाभिमान को चोट पहुंचाने का आरोप
VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी मदनी पर हमला बोलते हुए कहा कि “कुछ कट्टरपंथी तत्व युवा मुसलमानों को ‘जुल्म, जन्नत और जिहाद’ जैसे नारों के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को ऐसे तत्वों से खुद को अलग करना चाहिए। बंसल ने यह भी आरोप लगाया कि हलाल प्रमाणन के नाम पर अवैध धनसंग्रह कर देश-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिशें होती रही हैं, जिन्हें अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-MP DGP कैलाश मकवाणा ने क्राइम प्रिवेंशन, पब्लिक ट्रस्ट, ‘नशे से दूरी–है जरूरी’ पर दिया प्रजेंटेश
मदनी की सफाई जिहाद का अर्थ अन्याय के खिलाफ संघर्ष
शनिवार को भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी की बैठक में मौलाना महमूद मदनी ने कहा था कि इस समय इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के प्रयास बढ़ गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिहाद का अर्थ हिंसा या आतंक नहीं बल्कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष है। मदनी ने कहा,ल कि लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद जैसे शब्द मुसलमानों को बदनाम करने के लिए गढ़े गए हैं। जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा, यानी जुल्म के खिलाफ लड़ाई।
Trending Videos
पुतले पर चप्पल-मार, पोस्टरों पर क्रॉस के साथ विरोध
प्रदर्शनकारी मौलाना मदनी मुर्दाबाद लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे और पुतले पर जूते फेंकते हुए अपना रोष व्यक्त किया। कई कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों पर मार्कर से क्रॉस बनाकर मदनी के बयान का विरोध जताया। कुछ पोस्टरों पर भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा जैसे नारे भी लिखे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश, संविधान और हिंदू समाज का अपमान
VHP के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौहान ने कहा कि मदनी का बयान देश और हिंदू समाज के खिलाफ है। उन्होंने पूछा, “वे कहते हैं कि जुल्म होगा तो जिहाद होगा… तो बताएं जुल्म कहां हो रहा है?” चौहान ने आरोप लगाया कि मदनी जैसे बयान मुस्लिम युवाओं को उकसाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम, सुप्रीम कोर्ट और संविधान को लेकर लगातार आपत्तियां जताकर समाज में अलगाव फैलाने की कोशिश हो रही है।
यह भी पढ़ें-एमपी में ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, 14 शहर 10 डिग्री से नीचे,भोपाल में लगातार दूसरे दिन शीतलहर
राष्ट्रीय स्वाभिमान को चोट पहुंचाने का आरोप
VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी मदनी पर हमला बोलते हुए कहा कि “कुछ कट्टरपंथी तत्व युवा मुसलमानों को ‘जुल्म, जन्नत और जिहाद’ जैसे नारों के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को ऐसे तत्वों से खुद को अलग करना चाहिए। बंसल ने यह भी आरोप लगाया कि हलाल प्रमाणन के नाम पर अवैध धनसंग्रह कर देश-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिशें होती रही हैं, जिन्हें अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-MP DGP कैलाश मकवाणा ने क्राइम प्रिवेंशन, पब्लिक ट्रस्ट, ‘नशे से दूरी–है जरूरी’ पर दिया प्रजेंटेश
मदनी की सफाई जिहाद का अर्थ अन्याय के खिलाफ संघर्ष
शनिवार को भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी की बैठक में मौलाना महमूद मदनी ने कहा था कि इस समय इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के प्रयास बढ़ गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिहाद का अर्थ हिंसा या आतंक नहीं बल्कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष है। मदनी ने कहा,ल कि लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद जैसे शब्द मुसलमानों को बदनाम करने के लिए गढ़े गए हैं। जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा, यानी जुल्म के खिलाफ लड़ाई।

कमेंट
कमेंट X