{"_id":"684f97b13d773a6c9b05789c","slug":"mp-news-deadly-attack-on-congress-scheduled-caste-department-state-president-pradeep-ahirwar-attacked-with-s-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर जानलेवा हमला, तलवार-लाठी से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर जानलेवा हमला, तलवार-लाठी से हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 16 Jun 2025 12:25 PM IST
सार
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर रविवार शाम गंजबासौदा के पास दहला गांव में हमला हुआ। प्रदीप अहिरवार ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वे गंजबासौदा होते हुए ग्यारसपुर जा रहे थे, तभी 40 से 50 लोगों ने उनकी गाड़ी को तलवार, लाठी और डंडों से घेर लिया और हमला कर दिया।
विज्ञापन
प्रदीप अहिरवार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर गंजबासौदा में रविवार देर शाम जानलेवा हमला हुआ। अहिरवार ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। राहत कीबात यह है कि उनको कोई चोट नहीं है। प्रदीप अहिरवार ने वीडियो के माध्यम से बताया कि वह रविवार को बसौदा होते हुए ग्यारसपुर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को विदिशा जिले के गंजबासौदा इलाके के दहला गांव में उनकी गाड़ी को 40 से 50 बदमाशों ने तलवारों, लाठियों और डंडों से घेर लिया और हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- MP News: जबलपुर से लाड़ली बहनों को सौगात देंगे मुख्यमंत्री, 1551 करोड़ की राशि खातों में करेंगे अंतरित
अहिरवार ने बताया कि हमलावरों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि वह यदि गाड़ी रोक देते, तो हमलावार उनकी हत्या कर देते। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने तलवार, लाठी-डंडे लेकर आए थे। उनकी गाड़ी के कांच तोड़े गए और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कांग्रेस नेता ने हमले को सुनियोजित साजिश बताया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें- MP News: शिवप्रकाश ने दिया समन्वय और अनुशासन का संदेश, बोले- कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को सुने और सम्मान दें
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: जबलपुर से लाड़ली बहनों को सौगात देंगे मुख्यमंत्री, 1551 करोड़ की राशि खातों में करेंगे अंतरित
विज्ञापन
विज्ञापन
अहिरवार ने बताया कि हमलावरों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि वह यदि गाड़ी रोक देते, तो हमलावार उनकी हत्या कर देते। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने तलवार, लाठी-डंडे लेकर आए थे। उनकी गाड़ी के कांच तोड़े गए और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कांग्रेस नेता ने हमले को सुनियोजित साजिश बताया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें- MP News: शिवप्रकाश ने दिया समन्वय और अनुशासन का संदेश, बोले- कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को सुने और सम्मान दें

कमेंट
कमेंट X