{"_id":"692897b9a41d43c57a0110c0","slug":"mp-news-deputy-cm-says-ias-officer-s-statement-derogatory-to-sisters-and-daughters-and-divisive-to-society-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: डिप्टी सीएम बोले- आईएएस अधिकारी का बयान बहन बेटियों के सम्मान के विरूद्ध और समाज को बांटने वाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: डिप्टी सीएम बोले- आईएएस अधिकारी का बयान बहन बेटियों के सम्मान के विरूद्ध और समाज को बांटने वाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:56 PM IST
सार
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आईएएस अधिकारी के आरक्षण संबंधी बयान को महिलाओं के सम्मान और सामाजिक सद्भाव के खिलाफ बताते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी न केवल संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन है, बल्कि समाज में विभाजन पैदा करने वाली है।
विज्ञापन
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आईएएस अधिकारी के आरक्षण को लेकर दिए बए आपत्तिजनक बयान की निंदा की है। उन्होंने इस बयान को बहन-बेटियों के सम्मान के विरूद्ध और समाज को बांटने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार में एक जवाबदार पद पर बैठे अधिकारी द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई इस टिप्पणी से सामाजिक समरसता को ठेस पहुंची है। जातिगत, नारियों के सम्मान के विपरीत और समाज को बांटने वाले इस बयान की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है। शुक्ल ने कहा कि अधिकारी की इस सोच को भारतीय संस्कृति और मर्यादा का भी अपमान ही कहा जाएगा। हमारी परंपराएं अपमान नहीं सभी वर्गों का सम्मान सिखाती है।
ये भी पढ़ें- MP News: राप्रसे के अधिकारी की पदस्थापना के विरोध में जनसंपर्क अधिकारी प्रदेशभर में हड़ताल पर
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी चाहे वह किसी भी रैंक का हो, उसके द्वारा संवैधानिक नीतियों पर ऐसी टिप्पणी करना कदापि उचित नहीं है जिससे सामाजिक ताना-बाना प्रभावित होता हो। शुक्ल ने कहा कि अधिकारी के इस बयान से सामाजिक सद्भाव और संविधान का भी अपमान हुआ है। शुक्ल ने कहा कि आईएएस अधिकारी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक और अशोभनीय बयान को लेकर कानून अपना काम करेगा और प्रदेश में किसी भी स्थिति में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आईएएस अधिकारी का यह बयान अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम का भी घोर उल्लंघन है, जिसे लेकर सरकार ने भी उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में सरकार उचित और नियमानुसार कार्यवाही करेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: चुनाव आयोग का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस को पुलिस ने रोका, पानी की बौछार और हलका बल प्रयोग किया
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: राप्रसे के अधिकारी की पदस्थापना के विरोध में जनसंपर्क अधिकारी प्रदेशभर में हड़ताल पर
विज्ञापन
विज्ञापन
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी चाहे वह किसी भी रैंक का हो, उसके द्वारा संवैधानिक नीतियों पर ऐसी टिप्पणी करना कदापि उचित नहीं है जिससे सामाजिक ताना-बाना प्रभावित होता हो। शुक्ल ने कहा कि अधिकारी के इस बयान से सामाजिक सद्भाव और संविधान का भी अपमान हुआ है। शुक्ल ने कहा कि आईएएस अधिकारी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक और अशोभनीय बयान को लेकर कानून अपना काम करेगा और प्रदेश में किसी भी स्थिति में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आईएएस अधिकारी का यह बयान अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम का भी घोर उल्लंघन है, जिसे लेकर सरकार ने भी उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में सरकार उचित और नियमानुसार कार्यवाही करेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: चुनाव आयोग का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस को पुलिस ने रोका, पानी की बौछार और हलका बल प्रयोग किया

कमेंट
कमेंट X