{"_id":"693abf01e52a4f5cf609379a","slug":"mp-news-nsui-stages-protest-against-fake-inspection-reports-besiegingn-cmho-office-demands-fir-against-tho-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के विरोध में NSUI का हंगामा, CMHO कार्यालय का घेराव, दोषियों पर FIR की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के विरोध में NSUI का हंगामा, CMHO कार्यालय का घेराव, दोषियों पर FIR की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 11 Dec 2025 06:32 PM IST
सार
एनएसयूआई ने अस्पतालों में भारी अनियमितताओं व फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के खिलाफ CMHO कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन ने निरीक्षण टीम के दोनों डॉक्टरों के निलंबन, FIR, CCTV व दस्तावेज जब्ती और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
विज्ञापन
सीएमएचओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में एनएसयूआई ने नर्सिंग कॉलेज और उसके अनुबंधित अरनव अस्पताल में हुई गंभीर अनियमितताओं तथा निरीक्षण टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के खिलाफ बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि यह प्रकरण छात्रों के भविष्य, स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और सार्वजनिक हित से जुड़ा गंभीर आपराधिक मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने कॉलेज को मान्यता दे दी, जबकि व्यापक स्तर पर अनियमितताएं मौजूद थीं।
फर्जी निरीक्षण का आरोप
NSUI ने बताया कि 10 अक्टूबर को विस्तृत शिकायत के बाद 13 अक्टूबर को सीएमएचओ कार्यालय को जांच के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद बनी निरीक्षण टीम डॉ. रितेश रावत और डॉ. अभिषेक सेन ने 17 अक्टूबर को निरीक्षण कर भ्रामक और फर्जी रिपोर्ट तैयार की। संगठन ने दावा किया कि टीम ने अस्पताल की वास्तविक स्थिति का सत्यापन नहीं किया।
NSUI का आरोप, 60% स्टाफ फर्जी
परमार ने कहा कि अरनव अस्पताल में रजिस्टर्ड कई नर्सें वास्तव में सरकारी अस्पतालों में काम कर रही हैं। कई नर्सेस ने लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने अरनव अस्पताल में कभी काम ही नहीं किया, लेकिन उनके रजिस्ट्रेशन का अवैध उपयोग किया जा रहा है। अस्पताल को 100 बेड का पूर्ण कार्यरत बताना भी वास्तविकता के विपरीत बताया गया।
यह भी पढ़ें-वोटर लिस्ट पर बड़ा सवाल,10.5% मतदाता नो मेपिंग में, 50 दिन में नहीं मिले रिकॉर्ड तो नाम कटेंगे
NSUI की प्रमुख मांगें
1. निरीक्षण टीम के दोनों सदस्यों डॉ. रितेश रावत और डॉ. अभिषेक सेन को तत्काल निलंबित किया जाए।
2. उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की जाए।
3. एनआरआई नर्सिंग कॉलेज, अरनव अस्पताल संचालक और निरीक्षण टीम पर FIR दर्ज की जाए।
4. निरीक्षण दिवस की CCTV फुटेज और दस्तावेज जब्त कर फॉरेंसिक जांच कराई जाए।
5. स्टाफ रजिस्टर व स्टाफ रजिस्ट्रेशन का समग्र ऑडिट कराया जाए।
यह भी पढ़ें-हमीदिया अस्पताल परिसर में कचरे में मिले दो नवजातों के अधजले शव, मचा हड़कंप
पुलिस की मौजूदगी, बढ़ा तनाव
NSUI जिला उपाध्यक्ष अक्षय तोमर ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जीवाड़े में CMHO कार्यालय के अधिकारी भी शामिल हैं। प्रदर्शन स्थल पर NSUI कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शन में सैयद अल्तमश, गुलाम हैदर, देव अवस्थी, अमित हटिया, लक्की चौबे, योगेश सोनी, देवेंद्र सोनारे, शिवा दांगी, लखन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में NSUI के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्जी निरीक्षण का आरोप
NSUI ने बताया कि 10 अक्टूबर को विस्तृत शिकायत के बाद 13 अक्टूबर को सीएमएचओ कार्यालय को जांच के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद बनी निरीक्षण टीम डॉ. रितेश रावत और डॉ. अभिषेक सेन ने 17 अक्टूबर को निरीक्षण कर भ्रामक और फर्जी रिपोर्ट तैयार की। संगठन ने दावा किया कि टीम ने अस्पताल की वास्तविक स्थिति का सत्यापन नहीं किया।
NSUI का आरोप, 60% स्टाफ फर्जी
परमार ने कहा कि अरनव अस्पताल में रजिस्टर्ड कई नर्सें वास्तव में सरकारी अस्पतालों में काम कर रही हैं। कई नर्सेस ने लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने अरनव अस्पताल में कभी काम ही नहीं किया, लेकिन उनके रजिस्ट्रेशन का अवैध उपयोग किया जा रहा है। अस्पताल को 100 बेड का पूर्ण कार्यरत बताना भी वास्तविकता के विपरीत बताया गया।
यह भी पढ़ें-वोटर लिस्ट पर बड़ा सवाल,10.5% मतदाता नो मेपिंग में, 50 दिन में नहीं मिले रिकॉर्ड तो नाम कटेंगे
NSUI की प्रमुख मांगें
1. निरीक्षण टीम के दोनों सदस्यों डॉ. रितेश रावत और डॉ. अभिषेक सेन को तत्काल निलंबित किया जाए।
2. उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की जाए।
3. एनआरआई नर्सिंग कॉलेज, अरनव अस्पताल संचालक और निरीक्षण टीम पर FIR दर्ज की जाए।
4. निरीक्षण दिवस की CCTV फुटेज और दस्तावेज जब्त कर फॉरेंसिक जांच कराई जाए।
5. स्टाफ रजिस्टर व स्टाफ रजिस्ट्रेशन का समग्र ऑडिट कराया जाए।
यह भी पढ़ें-हमीदिया अस्पताल परिसर में कचरे में मिले दो नवजातों के अधजले शव, मचा हड़कंप
पुलिस की मौजूदगी, बढ़ा तनाव
NSUI जिला उपाध्यक्ष अक्षय तोमर ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जीवाड़े में CMHO कार्यालय के अधिकारी भी शामिल हैं। प्रदर्शन स्थल पर NSUI कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शन में सैयद अल्तमश, गुलाम हैदर, देव अवस्थी, अमित हटिया, लक्की चौबे, योगेश सोनी, देवेंद्र सोनारे, शिवा दांगी, लखन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में NSUI के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X