{"_id":"67f7b284c0ba17c5f20e3613","slug":"mp-news-protest-in-the-capital-against-the-waqf-amendment-bill-arif-masood-said-we-will-not-accept-this-law-2025-04-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ राजधानी में विरोध प्रदर्शन, आरिफ मसूद बोले- हम इस कानून को नहीं मानेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ राजधानी में विरोध प्रदर्शन, आरिफ मसूद बोले- हम इस कानून को नहीं मानेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 10 Apr 2025 05:29 PM IST
सार
भोपाल में वक्फ संशोधन बिल को लेकर गुरुवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े पहनकर सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने शांतिपूर्ण धरना दिया और बिल को वापस लेने की मांग की। इस बीच, भाजपा नेताओं ने इस आंदोलन को “स्वार्थ आधारित” करार देते हुए कहा कि संपत्ति तो वापस ली जाएगी और इसका लाभ असल में गरीब मुसलमानों को मिलेगा।
विज्ञापन
भोपाल में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में गुरुवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कोई झंडा या बैनर नहीं लगाया और शांतिपूर्ण तरीके से बिल में किए गए बदलावों को खारिज करने की बात कही। कांग्रसे विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह कानून वक्फ की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि सरकार की संपत्तियां मुक्त कराने के लिए लाया गया है। इससे वक्फ बोर्ड को कोई लाभ नहीं मिलेगा। हम इसे मानने को तैयार नहीं हैं और इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे। आरिफ मसूद ने बताया कि प्रदर्शन के बाद वे सुप्रीम कोर्ट का रुख भी करेंगे और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- ईवीएम बहुत बड़ा धोखा, पटवारी ने किया भाजपा-संघ के खिलाफ संघर्ष का आह्वान
प्रदर्शन करने वालों को अपने फायदे की चिंता- सारंग
वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने इस विरोध को “स्वार्थ से प्रेरित” बताया। उन्होंने कहा कि बिल से वही लोग परेशान हैं जिनकी दुकानें बंद हो जाएंगी। वे भोले-भाले मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- MP: पीएम के आनंदपुर धाम दौरे से पहले सुरक्षा सख्त, 1930 से सक्रिय ट्रस्ट बना सामाजिक सरोकारों का केंद्र
यह कानून गरीब मुसलमानों के हक में है- शर्मा
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिन्होंने वक्फ की जमीन पर दुकानें और शोरूम बना रखे हैं, वही सबसे ज्यादा शोर मचा रहे हैं। अब जब राष्ट्रपति की मुहर लग गई है, तो ये लोग छाती पीट रहे हैं। यह कानून गरीब मुसलमानों के हक में है। अब फायदा उन्हीं को मिलेगा, जो सच में हकदार हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ 2.45 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज किया
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- ईवीएम बहुत बड़ा धोखा, पटवारी ने किया भाजपा-संघ के खिलाफ संघर्ष का आह्वान
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन करने वालों को अपने फायदे की चिंता- सारंग
वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने इस विरोध को “स्वार्थ से प्रेरित” बताया। उन्होंने कहा कि बिल से वही लोग परेशान हैं जिनकी दुकानें बंद हो जाएंगी। वे भोले-भाले मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- MP: पीएम के आनंदपुर धाम दौरे से पहले सुरक्षा सख्त, 1930 से सक्रिय ट्रस्ट बना सामाजिक सरोकारों का केंद्र
यह कानून गरीब मुसलमानों के हक में है- शर्मा
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिन्होंने वक्फ की जमीन पर दुकानें और शोरूम बना रखे हैं, वही सबसे ज्यादा शोर मचा रहे हैं। अब जब राष्ट्रपति की मुहर लग गई है, तो ये लोग छाती पीट रहे हैं। यह कानून गरीब मुसलमानों के हक में है। अब फायदा उन्हीं को मिलेगा, जो सच में हकदार हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ 2.45 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज किया

कमेंट
कमेंट X