MP News: पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने एसआईआर पर उठाए सवाल, बोले-प्रक्रिया में कई खामियां हैं
भोपाल में पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने एसआईआर को लेकर बयान दिया है। चौधरी ने एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसआईआर का पालन कराने वाली स्वायत्त संस्था प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा संचालित होती है।
विस्तार
VIDEO | Bhopal: West Bengal Minister Siddiqullah Chowdhury, speaking on SIR, said:
"This work was not pre-planned. SIR is fine, but this autonomous body is run by the Prime Minister and the Union Home Minister. West Bengal has elections in 2026. The problem now is that there are… pic.twitter.com/kqmrwRrQzNविज्ञापन— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2025विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Maulana Madani: 'लव जिहाद' जैसे शब्दों पर मौलाना महमूद मदनी ने जताई आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट पर की विवादित टिप्पणी
चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह काम पहले से योजना के तहत नहीं किया गया। अब ताबड़तोड़ हथोड़ा मारा जा रहा है, जिसमें 12 राज्यों को लपेटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि SIR ठीक है, लेकिन इसका क्रियान्वयन करने वाली स्वायत्त संस्था प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संचालित होती है। अब राज्यों को तकलीफ यह हमारे ऊपर क्यों चढ़ बैठे। पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होने वाले हैं। समस्या यह है कि SIR को लागू करने के लिए सही गाइडलाइन की कमी है। जिन प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए, उनमें खामियां हैं। उन्होंने कहा कि बाकी हमारे यहां भी यह काम हो रहा है। अब सीएम दीदी ने भी सभी स्थानीय कमेटियों, जिला कमेटियों और विधायकों और मंत्रियों को कह दिया है। चौधरी ने कहा कि हमने अपने क्षेत्र में भी एसआईआर पर काम शुरू किया है, जिसका काफी काम बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें- IAS संतोष वर्मा का विरोध: बर्खास्त करने की मांग, सांसद ने DoPT को लिखा पत्र, नरोत्तम बोले- सरकार कार्रवाई करें
बता दें पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर बवाल हो रहा है। विपक्ष इसे जल्दबाजी में करने को लेकर सवाल उठा रहा है। एसआईआर प्रक्रिया रोकने को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया।
ये भी पढ़ें- MP News: मदनी के बयान पर मंत्री सारंग, बोले- संविधान का सम्मान करना होगा,देश तोड़ने वाली बातें अब सहन नही

कमेंट
कमेंट X