{"_id":"686d514aaebd110d680122d0","slug":"mp-news-women-of-bhopal-are-terrified-of-surma-bhopali-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भोपाल में 'सुरमा भोपाली' की दहशत, ऑफिस आती-जाती महिलाओं का करता है पीछा, तलाश रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भोपाल में 'सुरमा भोपाली' की दहशत, ऑफिस आती-जाती महिलाओं का करता है पीछा, तलाश रही पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:42 PM IST
सार
महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि एक जुलाई को एयरपोर्ट ब्रिज के पास एक मोटा, सांवला युवक, जो आंखों में सुरमा लगाता है और कुर्ता-पायजामा पहनता है, उसका पीछा करते हुए अश्लील इशारे कर रहा था।
विज्ञापन
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी की गांधी नगर थाना पुलिस आंखों में सुरमा लगाने वाले एक मनचले युवक की तलाश कर रही है। यह मनचला सुबह ड्यूटी पर जाने वाली महिलाओं का पीछा कर उनके साथ अश्लील हरकत करता है। इस मामले की शिकायत एक महिला ने पुलिस से की है। बाद में पता चला कि महिला के साथ काम करने वाली कई अन्य महिलाओं के साथ भी वह मनचला इसी प्रकार की हरकतें कर चुका है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि बीती एक जुलाई को सुबह वह अपनी ड्यूटी पर जा रही थी, तभी एयरपोर्ट ब्रिज के पास एक युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वह महिला को अश्लील इशारे भी करता जा रहा था। पीछा करने के दौरान महिला अपनी स्कूटर से गिरते हुए बची थी। कार्यालय पहुंचकर महिला ने सहकर्मियों से जब इसकी चर्चा की तो पता चला कि उक्त युवक दूसरी कई महिलाओं के साथ भी इसी प्रकार की हरकत कर चुका है। उसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल की कार को बोलेरो ने मारी टक्कर, प्रयागराज जाते समय हुआ हादसा
सीसीटीवी कैमरे से मनचले की तलाश
पीड़िता ने पुलिस को मनचले का हुलिया बताया है। आरोपी मोटा और काला है। वह आंखों में सुरमा लगाता है और कुर्ता पायजामा के साथ पैरों में सैंडल पहनता है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की पहचान करने के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X